
डुरियागंज स्टेशन, डुरियागंज स्टेशन
छतरपुर. खजुराहो- ललितपुर रेल मार्ग के डुरियागंज रेलवे स्टेशन (बागेश्वर रोड़) में आए दिन चैन पुलिंग की जा रही है। इसको लेकर समय-समय पर विभाग की ओर से कार्रवाईयां भी की जा रही है और चैकिंग कर बिना टिकिट करने या चैन खीचने के लिए मनाही की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी यात्रियों द्वारा हर रोज एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकर जा रहा है। ऐसे में बागेश्वर धाम में उमडऩे वाली भक्तों की भीड़ रेल प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इनमें से ज्यादातर यात्री बगैर टिकट भी होते हैं।
छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम रोड किनारे स्थित डुरियागंज रेलवे स्टेशन ललितपुर - खजुराहो रेल खंड पर स्थित है। इस छोटे से स्टेशन पर टिकटों की बुकिंग का आंकड़ा काफी कम है और यात्रियों की संख्या गई गुना अधिक होती है। यहां पर उतरते व चढऩे वालों की रोजाना सैकडों में होती है। वहीं मंगलवार, शनिवार को यह भीड़ और अधिक हो जाती हैै।
एक्सपे्रस ट्रेनों का ठहराव न होने पर तमाम यात्री चैन पुलिंग कर यहां उतर जाते हैं। इनमें से ज्यादातर यात्री बगैर टिकट ही होते हैं।
इंदौर, भोपाल, दिल्ली की ओर से आने वाले वाली गाडिय़ों में मंगलवार और शनिवार को अधिक भीड़ होती है और स्लीपर कोच में भी लोगों को अपनी बुक की हुई सीट पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। इसमें बागेश्वर आने जाने वालों की अधिक भीड़ होने से आम लोगों को जो टिकिट लिए हैं उन्हें खासी समस्या होती है। लेकिन इसको लेकर रेलवे की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इसमें गोरखपुर - दादर सेंट्रल स्पेशल, बरौनी - अहमदाबाद एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस, प्रयागराज - डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, खजुराहो - ललितपुर पैसेंजर ट्रेन चल रहीं हैं। जिसमें से कऊछ ट्रेन का ठहराव यहां पर कराया गया है। लेकिन जिनका ठहराव डुरियागंज स्टेशन पर नहीं होने पर चैन पुलिंग कर रोकी जा रहीं है।
इन परिस्थितियों में खींची जा सकती है अलार्म चेन
- अगर चलती ट्रेन में आग लग जाए तो ऐसी स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग की जा सकती है।
- यदि यात्रा के दौरान आपके साथ कोई बुजुर्ग या विकलांग व्यक्ति है और उसे ट्रेन में चढऩे में दिक्कत हो रही है और गाड़ी चल जाए तो ऐसी स्थिति में भी अलार्म चेन खींचा जा सकता है।
- अगर आपके साथ कोई छोटा बच्चा है और वह स्टेशन पर छूट जाता है और ट्रेन चल देती है तो ऐसी स्थिति में भी चेन पुलिंग की जा सकती है।
- अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री की तबीयत अचानक खराब हो जाती है तो ऐसी परिस्थितियों में भी अलार्म चेन खींचा जा सकता है।
- ट्रेन में यात्रा के बीच यदि चोरी या डकैती होती है तो इस स्थिति में भी चेन पुलिंग की जा सकती है।
इनका कहना है
डुरियागंज स्टेशन पर बिना टिकिट के यात्रियों के आने जाने और एक्सपे्रस टे्रनों की चैन पुलिंग कर रोकने के मामले सामने आए गए हैं। जिसके बाद लोगों को जागरुक करने के साथ ही कार्रवाई भी ही जा रही है। साथ ही आरपीएफ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी क्षेत्र
Published on:
21 Mar 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
