24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपस में भिड़ गए दो परिवार, महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

- आपसी विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो परिवार- महिलाओं और पुरुषों के बीच हुई जमकर मारपीट- मारपीट में 85 वर्षीय महिला गंभीर घायल- वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो

2 min read
Google source verification
News

आपस में भिड़ गए दो परिवार, महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आपसी विवाद को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों परिवारों ने एक - दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और पत्थरों की बरसात कर दी। इस मारपीट में सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी शामिल थीं। दोनों परिवारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शक्स ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।


छतरपुर में दो परिवारों में आपसी झगड़े के चलते जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि, इस मारपीट के दौरान एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, महिला का इलाज शुरु कर दिया गया है। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- बैंक अफसर ने महिला को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता बोली- नौकरी का झांसा देकर लूटी आबरू


महिलाओं ने पुरुषों पर तो पुरुषों ने महिलाओं पर बरसाई लाठी

बताया जा रहा है कि, दो परिवारों के बीच हुई मारपीट का ये मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना इलाके का है। यहां दो परिवारों के बीचकिसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह से ये दोनों पक्ष एक - दूसरे पर जमकर लाठी - डंडे और पत्थरों से हमला कर रहे हैं। फिलहाल, बिजावर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान' वाली बात पर गृहमंत्री ने कसा तंज, बोले- पहले नफरत के शोरूम बंद करें