16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान विवाद, अरुण यादव के सामने हुई मारपीट, देखें वीडियो

जन आक्रोश यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री अरुण यादव के सामने राजनगर विधायक व पूर्व विधायक के समर्थकों में हुआ विवाद

less than 1 minute read
Google source verification
chhatarpur.jpg

छतरपुर. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान राजनगर में दो गुटों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया और दोनों ओर से मारपीट तक हो गई। विवाद उस वक्त हुआ जब पूर्व मंत्री अरुण यादव मंच पर मौजूद थे। उनके सामने ही कार्यकर्ताओं में विवाद शुरु हुआ और फिर मारपीट होने लगी। इस दौरान अरुण यादव मंच से कार्यकर्ताओं को विवाद न करने और शांत रहने के लिए कहते रहे लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने।

विधायक-पूर्व विधायक के समर्थक भिड़े
बताया जा रहा है कि राजनगर विधानसभा में विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और पूर्व विधायक मुन्ना राजा के बीच चल रहा टिकट को लेकर विवाद कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान सामने आ गया। पूर्व मंत्री अरुण यादव की मौजूदगी में एक तरफ जहां नाती राजा के समर्थक नारेबाजी करते नजर आए, तो वहीं मुन्ना राजा के समर्थक भी नारेबाजी करते रहे। नारेबाजी के बीच जब जन आक्रोश यात्रा के मंच से भाषण हो रहे थे तभी नाती राजा और मुन्ना राजा के समर्थक आपस में भिड़ गए। पहले तो गाली गलौज हुई, इसके बाद लाठी डंडे चलने लगे, देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान अरुण यादव कार्यकर्ताओं को रोकते नजर आए।

देखें वीडियो-

जन आक्रोश यात्रा में मारपीट का वीडियो वायरल
अरुण यादव के सामने मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मारपीट का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है वहीं वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने इस पर चुटकी भी ली है। वायरल वीडियो में मारपीट होती साफ देखी जा सकती है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से थाने में इस मामले की शिकायत नहीं की गई है।
देखें वीडियो-