
girl dancing on second hand jawani song in temple
छतरपुर. सुर्खियां पाने के लिए लोग अब कुछ भी करने को तैयार हैं. इस प्रक्रिया में मर्यादाओं को ताक पर रखा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला शहर में हुआ जिसका VIDEO भी सामने आया है। यहां एक लड़की मंदिर परिसर में हॉट डांस कर रही है. डांस का वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
इंदौर के रसोगा चौराहे पर कुछ दिन मॉडल के डांस वीडियो ने हंगामा खड़ा दिया था। अब ऐसा ही एक मामला छतरपुर में भी सामने आया है। यहां एक युवती मंदिर परिसर में ही डांस करने लगी. उसने सेकेंड हैंड जवानी... गाने पर खूब डांस किया. इसका वीडियो भी बनाया जोकि वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। यह वीडियो जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है। डांस करने वाली युवती छतरपुर की ही रहनेवाली है। यह युवती यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो डालती रहती है। यूट्यूब पर तो उनके 25 लाख फालोअर्स हैं।
हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसका विरोध किया है। मंदिर परिसर में इस डांस पर बजरंग दल ने विरोध जताया है.संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसी लड़कियां हिंदू संस्कृति को बदनाम कर रहीं हैं। जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवानदास ने भी डांसकर वीडियो बनाने को गलत ठहराया है।
विरोध करनेवालों का कहना है कि फेमस होने के लिए यह गलत हरकत की गई है। मंदिरों या आश्रमों में ऐसे डांस करनेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को धार्मिक केंद्रों पर ऐसी हरकत करने का कोई अधिकार नहीं है। इधर आरती कहना है कि डांस किया है पर उसमें फूहड़ता नहीं है। मैंने पूरी ड्रेस पहनी और कुछ भी अश्लील नहीं किया।
Published on:
26 Sept 2021 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
