22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड दफ्तर में घुसकर हॉस्टल की लड़कियों ने युवक को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

हॉस्टल में घुसकर लड़की को परेशान करता था आरोपी युवक..करता था अश्लील इशारे

2 min read
Google source verification
chattarpur.jpg

छतरपुर. छतरपुर में एक युवक को गर्ल्स हॉस्टल की लड़की को परेशान करना और छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। हॉस्टल की लड़कियों को जब इस बात का पता चला तो लड़कियों ने लड़के को पकड़ लिया और उसके सिर से आशिकी का 'भूत' उतारा। युवक की पिटाई करने के बाद हॉस्टल की हिम्मतवर लड़कियों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया गया है कि आरोपी युवक होमगार्ड कार्यालय के कर्मचारी का बेटा है और अक्सर होमगार्ड कार्यालय से सटे महाराजा कन्या छात्रावास में घुसकर एक लड़की को परेशान करता था।

छेड़छाड़ करने वाले युवक को सिखाया सबक
जानकारी के अनुसार छात्राओं ने बताया कि होमगार्ड कार्यालय में तैनात कर्मचारी का बेटा मितेश करोसिया हॉसल्टल में में घुसकर एक लड़की को परेशान करता था। जब इस बात का पता हॉस्टल की सीनियर छात्राओं को चला तो उन्होंने परेशान करने वाले मनचले युवक की पहचान करने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिससे युवक नजर आया। इसके बाद हॉस्टल की लड़कियां एकत्रित होकर हॉस्टल से ही लगे होमगार्ड कार्यालाय पहुंची और वहां जाकर युवक को बुलवाया। जैसे ही युवक कार्यालय में पहुंचा तो लड़कियां उस पर टूट पड़ीं और उसकी कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ दिए। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी ने मोबाइल से युवक की पिटाई का वीडियो बना लिया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

देखें वीडियो-

आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
छात्राओं ने कहा कि मनचले युवक के द्वारा परेशान करने की शिकायत उन्होंने कई बार की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उन्हें विवस होकर खुद आगे आना पड़ा है। वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। जहां पर आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है। छात्राओं ने बताया कि इससे पहले 9 अक्टूबर को थाना सिविल लाइन में शिकायती पत्र में युवक के छात्रावास में आने का उल्लेख भी किया था। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके बाद गुरुवार को दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने होमगार्ड कार्यालय में पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और जमकर खरी खोटी सुनाईं। वहीं इसी दौरान कर्मचारी कुछ छात्राओं ने थप्पड़ भी जड़ दिए। वहीं थाना प्रभारी घनसिंह नलवाया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

देखें वीडियो-