scriptइस खूबसूरत शहर से शुरु हो रही है देश की पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन, रेल मंत्री का ऐलान | india first vande bharat train starting from khajuraho madhya pradesh | Patrika News

इस खूबसूरत शहर से शुरु हो रही है देश की पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन, रेल मंत्री का ऐलान

locationछतरपुरPublished: Apr 17, 2022 09:01:18 am

Submitted by:

Faiz

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंचे, यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बड़ा ऐलान किया।

News

इस खूबसूरत शहर से शुरु हो रही है देश की पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन, रेल मंत्री का ऐलान

छतरपुर/ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंचे, यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बड़ा ऐलान किया। रेल मंत्री का कहना है कि, देश की पहली वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से शुरू की जाएगी।

रेल मंत्री ने खजुराहो स्टेशन पर निरीक्षण के साथ साथ यहां यात्रा के लिए आ रहे यात्रियों से स्टेशन की व्यवस्थाओं जैसे- प्लेटफार्म पर साफ-सफाई के साथ साथ यहां दी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसपर यात्रियों ने भी स्टेशन की व्यवस्थाओं पर सेहमति जाहिर की। हालांकि, यात्रियों की मांग थी कि कई महानगरों से सीधा जोड़ने के लिए यदि और ट्रेनें चलाई जाएं तो बेहतर होगा। इसपर रेलमंत्री की ओर से यात्रियों को आश्वासन दिया गया कि, जल्द ही खजुराहो को देश के सभी हिस्सों से जोड़ने के लिए नई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से कहा कि, सबसे पहले देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत की सौगात भी खजुराहो को ही मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें- आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ भारतीय सेना का जवान, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि


रेलमंत्री के दिशा-निर्देश

News

महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर खजुराहो में बैठक के दौरान उन्होंने ललितपुर सिंगरौली रेलवे परियोजना में हो रहे विलंब के संबंध में सीधी सांसद रीति पाठक से प्राप्त सुझाव पर अधिकारियों से जानकारी ली। समाधान कारक जानकारी नहीं दिए जाने पर रेल मंत्री ने परियोजना को अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कार्यशैली में परिवर्तन लाएं, जनप्रतिनिधियों को समाधानकारक उत्तर दें। साइड पर जीएम कैंप लगाकर समयसीमा में कार्य को पूर्ण करें। अन्य लंबित परियोजना का भी परीक्षण करें और आगामी तीन माह में कमियों को दूर करते हुए परियोजना शुरू कराएं।

 

यह भी पढ़ें- योजना रिपोर्ट में खुलासा : मनरेगा के तहत रोजगार देने में टॉप 5 राज्यों में से एक है मध्य प्रदेश


बैठक में शामिल थे ये अफसर

इस दौरान कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर ने जिले के विकास, नवाचार एवं कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद व्हीडी शर्मा, सीधी सांसद रीति पाठक, पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, एसपी सचिन शर्मा, एनसीआर व डब्ल्यूसीआर के जीएम सहित छतरपुर जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

 

खरगोन दंगों पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a25of
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो