
Indian Railway: रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए उत्तर मध्य रेलवे एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक अपनाएगी। इंजीनियर, गैंगमैन के रूप में रोबोट तैयार किए गए हैं। एआइ बेस्ड ये रोबोट ट्रैक पर क्रेक, जानवरों की मौजूदगी और अन्य खतरे भांपकर ट्रेन के लोको पायलट को वीडियो भेजकर अलर्ट करेगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने हादसों को रोकने के लिए यह मॉडल तैयार किया है। इससे ट्रेन से कटने की घटनाएं रुकेंगी। कोहरे में भी ये नई तकनीक मददगार साबित होगी।
एआइ रोबोट (AI Robbot) में एमपी के झांसी मंडल से गुजरने वाली 121 ट्रेन, 3000 किमी लंबी पटरी, इंजन, सिग्नल, ओएचई, 350 छोटे-बड़े ब्रिज व ट्रेन के 8000 से अधिक पहियों की जानकारी फीड की जा रही है।
मंडल में लगाए जाने वाले सेंसर और ऑटोमेटिक सिग्नल का डाटा अपलोड किया जा रहा है। मंडल में कहीं भी रेलवे ट्रैक, इंजन, सिग्नल और ओएचई में खराबी आएगी तो रोबोट अफसरों को पहले ही अलर्ट कर देगा। रोबोट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एआइ तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है। इससे रेल सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अभी मशीन लर्निंग और डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। इसके बाद एआइ से पूरे ट्रैक पर नजर रखी जाएगी।
-हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे
Updated on:
10 Jul 2024 09:45 am
Published on:
10 Jul 2024 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
