12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से शादी की फिर उठी बात, सामने आया जया किशोरी का बड़ा बयान

Jaya Kishori statement on marriage with Pandit Dhirendra Shastriमोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी से उनकी शादी की काफी चर्चा होती रहती है।

2 min read
Google source verification
jayak.png

मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी

बागेश्‍वर धाम पीठाधीश्‍वर और चर्चित कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों सामूहिक विवाह में व्यस्त हैं। वे हर साल जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी कराते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद भी अविवाहित हैं और कई बार जल्द ही शादी करने की बात कह चुके हैं। देश की एक अन्य विख्यात कथावाचक और मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी से उनकी शादी की काफी चर्चा होती रहती है।

यह भी पढ़ें—Breaking - सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस से खड़े होंगे केपी यादव! टिकट कटने के बाद दिया बड़ा बयान

इन दोनों की शादी को लेकर जब तब अफवाहें उड़ती रहती हैं। इन अटकलों पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री कई बार सफाई दे चुके हैं। वे तो जया किशोरी को अपनी बहन जैसा तक कह चुके हैं। अब इस मामले में जया किशोरी का बयान भी सामने आया है। जया किशोरी ने इसे सरासर झूठी बात कहकर ऐसी अफवाहों पर अफसोस भी जाहिर किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री से अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने कहा कि शादी की बात तो दूर मैं उनसे आज तक मिली तक नहीं हूंं। यह बात सुन सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूंं। पहली बार जब पंडित शास्त्री से मेरी शादी की फेक न्यूज देखी तो बहुत बुरा लगा। मेरे परिवार को भी परेशानी हो रही है। जया किशोरी ने यह भी कहा कि मुझे तो अब इस सवाल से ही चिढ़ होने लगी है।

यह भी पढ़ें—Breaking - कांग्रेस ने चुने उम्मीदवार, 7 मार्च को दिल्ली में लगेगी इन नामों पर मुहर

दोनों कथावाचकों में बहुत समानताएं - पंडित धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी की बात बार बार इसलिए भी उठती है क्योेंकि इन दोनों कथावाचकों में बहुत समानताएं भी हैं। दरअसल दोनों युवा हैं और एक जैसे प्रोफेशन में हैं। दोनों के ही देश विदेश में करोड़ों फैंस हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों के लाखों फालोअर्स हैं। जया किशोरी देश की शीर्ष मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं वहीं पंडित शास्त्री शीर्षस्थ कथावाचक हैं। जया किशोरी अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लोगों से जुड़ी रहती हैं। जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री दोनों ही काफी कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं।

दोनों का जन्म जुलाई माह में हुआ
विशेष बात यह है कि जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री दोनों का जन्म जुलाई माह में हुआ है। दोनों की उम्र में भी महज एक साल का अंतर है। जया किशोरी का जन्‍म 13 जुलाई 1995 को हुआ था जबकि पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का जन्‍मदिवस 4 जुलाई 1996 है।

यह भी पढ़ें—एमपी बीजेपी में घमासान, पत्नी- बहू या बाहरी नेताओं को टिकट देने का जोरदार विरोध