
कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को सड़क पर डंडे से पीटा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एक गांव में कलयुगी बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग मां की लाठी से बेरहमी के साथ पीटने का मामला सामने आया है। इस हैरान कर देने वाली वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाला हर एक शख्स मां पर हो रहे इस इस अत्याचार को देखकर सिहर उठा। फिलहाल, मामला सामने आने के बाद गौरिहार थाना पुलिस आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
आपको बता दें कि, ये दिल दहला देने वाली घटना गौरिहार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले खड्डी गांव की है। सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, किस तरह युवक बीच सड़क पर बुजुर्ग महिला पर लाठियां भांज रहा है। बताया जा रहा है कि, इतनी बेरहमी से पिटाई करने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि उसी बुजुर्ग महिला की संतान है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यही नहीं, जब उसकी मां लाठियों के प्रहार से अपने आप को बचाने के लिए भागने का प्रयास करती है तो कलयुगी बेटा उसके पीछे दौड़कर लाठी से हमला करता है, जिससे अनियंत्रित होकर वो सड़क किनारे स्थित नाली पर जा गिरती है। फिर भी बेरहम औलाद जमीन पर पड़ी दर्द से कराहती मां पर एक के बाद एक लाठियां भांजता जाता है। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग उसे पकड़ कर ले जाते हैं। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अबतक दर्ज नहीं हुई शिकायत
वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि, गौरिहार थाने से मामले की जानकारी ली गई है। हालांकि, अबतक इस मामले में किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एसपी सांघी ने कहा कि, इस तरह बुजुर्ग मां के साथ बेटे द्वारा लाठियों से हमला करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं। गौरिहार थाना प्रभारी टीम बनाकर गांव पहुंचेगी। इसके बाद मामले की पड़ताल के अनुसार संबंधित शख्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
20 Jun 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
