
Khajuraho-Delhi Air Bus
Mp news: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए चलने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एकमात्र फ्लाइट 30 मार्च से बंद होने जा रही है। इस फ्लाइट की बुकिंग 29 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगी और 30 मार्च से इस फ्लाइट का स्टेटस ऑनलाइन बंद दिखने लगा है।
यह फ्लाइट 27 अक्टूबर 2024 से संचालित की जा रही थी, लेकिन इसके बंद होने से खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटकों और स्थानीय पर्यटन व्यवसाय पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। यह क्षेत्र मुख्य रूप से पर्यटन पर निर्भर है, गर्मियों के दिनों में टूरिस्ट कम होने से इसे बंद किया जा रहा है। विमानन कंपनी अक्सर अक्टूबर से मार्च तक चलने वाले पर्यटन सीजन में फ्लाइट का संचालन करती है। गर्मियों में खजुराहो के टूरिज्म का ऑफ सीजन माना जाता है।
ऐसे में पर्यटकों की संख्या में कमी आने के चलते विमानन कंपनी हर साल गर्मियों में विमान सेवा पर रोक लगा देती है। हालांकि फ्लाइट के बंद होने से स्थानीय व्यापारी, होटल व्यवसायी और पर्यटन से जुड़े अन्य लोग इस निर्णय से काफी चिंतित हैं। सरकार और एयरलाइंस से इस सेवा को पुन: शुरू करने की अपील की जा रही है ताकि पर्यटन उद्योग को बचाए रखा जा सके। खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह से इस विषय पर प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
इससे पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस की 78-सीटर फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन दिल्ली से खजुराहो के लिए संचालित होती थी, जिसे पिछले वर्ष बंद कर दिया गया था। अब इंडिगो एयरलाइंस की 186-सीटर एयरबस प्रतिदिन दिल्ली से खजुराहो के लिए उड़ान भरती थी, जो बनारस को भी जोड़ती थी। यह फ्लाइट सुबह 10:30 बजे खजुराहो पहुंचती थी, 45 मिनट रुककर 11:15 बजे बनारस के लिए रवाना होती थी। वापसी में यह दोपहर 2 बजे बनारस से खजुराहो पहुंचती थी और 2:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करती थी।
Updated on:
23 Mar 2025 02:23 pm
Published on:
23 Mar 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
