28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उगता सूरज, लालटेन, मटका जैसे चुनाव चिन्हों पर वोट मांगेगे नेता

पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को वितरित हुए चुनाव चिन्ह

2 min read
Google source verification
चुनाव चिन्ह सामग्री की दुकानें सजी

चुनाव चिन्ह सामग्री की दुकानें सजी

छतरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत चुनाव चिन्ह का वितरण शुरु हो गया है। पंच से लेकर जनपद सदस्य, सरपंच और जिला पंचायत सदस्य जैसे चार पदों के लिए विभिन्न गैर दलीय चुनाव चिन्ह वितरित किए जा रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे शुरु हुए सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का वितरण 11 जून तक चलता रहा।

हालांकि शुक्रवार को जिला पंचायत के 22 वार्डों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया है। कई नेताओं को तलवार, तीर कमान, टोकरी, छाता, लालटेन, दो पत्ती, उगता सूरज जैसे चिन्ह वितरित किए गए हैं। नेताओं को पंचायत चुनाव के तीन चरणों 25 जून, 1 जुलाई और 7 जुलाई तक इन्हीं चिन्हों के आधार पर जनता से वोट मांगने हैं। उल्लेखनीय है कि छतरपुर जिले में जिला पंचायत के 22 वार्ड 8 जनपदों के 186 वार्डों, सरपंचों के 559 पदों सहित पंच पदों के लिए चुनाव होने हैं।

चुनाव चिन्ह सामग्री की दुकानें सजी
चुनाव चिन्ह का वितरण होते ही छतरपुर के कलेक्टर कार्यालय एवं जनपद कार्यालय के आसपास चुनाव चिन्ह सामग्री का प्रकाशन करने वाले दुकानदारों ने डेरा जमा लिया है। स्थानीय दुकानदारों के अलावा उप्र के कई जिलों से आए दुकानदार भी यहां सामग्री रखकर बैठे हैं। इनके द्वारा नेताओं को छपी हुई सामग्री बेची जा रही है।


मतदाता जागरूकता के लिए ईव्हीएम मशीन के प्रदर्शन हेतु दल गठित
राज्य निर्वाचन भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर के सार्वजनिक स्थलों पर ईव्हीएम संचालन का प्रदर्शन किया जाना है। ईव्हीएम मशीन प्रदर्शन दल का गठन किए गए। जिसमें दल क्रमांक 01 में रघुवंश गुरूदेव प्राचार्य शासकीय प्राथमिक शाला मुंगवारी, सृजन लाल वर्मा माध्यमिक शिक्षक स्त्रोत समन्वयक छतरपुर, रोहित दुबे संविदाकर्मी नगरपालिका परिषद छतरपुर, वीर सिंह यादव भृत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय क्रमांक 2 छतरपुर को शामिल किया गया है। वहीं दल क्रमांक 02 एमके कोटार्य बीईओ ईशानगर, नटवर सोनी माध्यमिक शिक्षक पनौठा, बृजलाल कुशवाहा संविदाकर्मी नगरपालिका परिषद छतरपुर और मूलचन्द्र संविदाकर्मी नगरपालिका परिषद छतरपुर को शामिल कर दल का गठन किया गया है। जो नगर के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर ईव्हीएम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक बनाएंगे।