
छतरपुर. मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है और रविवार को भी ये सिलसिला जारी रहा। वहीं छतरपुर में भी रविवार शाम को बेमौसम बारिश हुई। जिले के बक्सवाह इलाके में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से 14 बकरियों की मौत हो गई।
पेड़ पर गिरी बिजली, 14 बकरियों की मौत
बकस्वाहा इलाके के बीरमपुरा गांव के जंगल में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत हो गर्ई। रविवार की शाम रिमझिम बारिश के चलते बकरियां झुड़ में पेड़ों के नीचे खड़ी हो गईं। इसी दौरान तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली बकरियों के झुंड पर गिर गई। जिससे सभी बकरियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार बकस्वाहा श्यामाचरण चौबे व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि बकरियों के साथ कोई चरवाहा न होने के कारण बकरियों मालिक का पता शाम तक नहीं चल सका। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद टीम बकरियों के मालिक की खोज कर रही है।
खजुराहो में भी हुई बारिश
वहीं जिले के खजुराहो क्षेत्र में शनिवार को हुई ओलावृष्टि होने के बाद भी मौसम थमा नहीं है। क्षेत्र में दूसरे दिन झमाझम बारिश हुई। करीब दो घंटे तक हुई बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है। वहीं किसानों की खलिहानों व खेतों में रखी फसल को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बने 5 अलग अलग वेदर सिस्टम के कारण बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज खराब ही रहेगा और जिले में कहीं कहीं आंधी, बारिश होने की संभावनाएं हैं।
देखें वीडियो- ये कश्मीर नहीं खरगोन है...
Published on:
19 Mar 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
