
Mahashivaratri,Shiva procession, 12 form of Shiva, organizing from 197
छतरपुर। महाशिवरात्रि पर शहर के हटवारा मोहल्ला स्थिति ज्ञानोदय नवयुवक संघ की ओर से भगवान शंकर की परंपरागत बारात पूरे उत्साह और रीति-रिवाज के साथ गांव की देवी मंदिर से निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे से यह शिव बारात शुरू होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। इस बार शोभायात्रा में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर विशेष झांकी भी निकाली जाएगी।
ज्ञानोदय नवयुकव संघ के राजेश चौधरी ने बताया कि सन 1972 से लगातार संघ द्वारा भगवान शिव शंकर की बारात शहर में निकाली जा रही है, जो गांव की देवी मंदिर हटवारा मोहल्ला से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, आकाशवाणी तिराहा, महल रोड, चौक बाजार होते हुए गल्ला मंडी पहुंचेगी। गल्ला मंडी में अल्प विश्राम के पश्चात बारात पुन: चौक बाजार होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंचेगी जहां शिव पार्वती के विवाह के कार्यक्रम संपन्न होंगे। चौधरी ने बताया कि बारात में भगवान 12 संजीव स्वरूप, बैंडए,80 से 100 घोड़े, ढोल, अड्ब्बी, भगवान शंकर की चिलम आदि खास आकर्षण होंगे। इसके अलावा जिले के जनमानस की सालों पुरानी मांग मेडिकल कॉलेज को सामाजिक सरोकार के तहत लेते हुए इस साल शोभायात्रा में मेडिकल कॉलेज छतरपुर में खोले जाने की मांग से संबंधित झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी। इसके माध्यम से लोगों को मेडिकल कॉलेज की मांग के लिए जागरुक किया जाएगा। ज्ञानोदय नवयुवक संघ के रामस्वरूप बरसैया, उमा असाटी, रविंद्र अग्रवाल, कमलेश बरसैंया, लखन सोनी, प्रमोद सुहाने, छुट्टन बृजपुरिया, सुम्मी सेन, कुलदीप अग्रवाल, नीरज भार्गव ने समस्त नगर वासियों से बारात में शामिल होने का आव्हान किया है। उधर शहर के प्राचीन संकट मोचन मंदिर में शिवरात्रि ? पर बुधवार को भगवान की दूल्हा भेष की झांकी सजाई जाएगी।
जटाशंकर में आज चांदा गांव से निकलेगी भगवान की बारात
छतरपुर. शहर सहित जिलेभर में शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत सोमवार से ही हो गई है। जिले के प्रसिद्ध जटाशंकर धाम मंदिर में मंगलवार को भगवान का मात्रिका पूजन का कार्यक्रम हुआ। इसमें मंडप के नीचे कीर्तन मंडलियों ने विवाह गीत और लमटेरा आदि का गायन किया। बुधवार को जटाशंकर से लगे ग्राम चांदा गांव से दोपहर 2 बजे से भगवान की बारात बैंड-बाजेां के साथ निकाली जाएगी, जो शाम को जटाशंकर पहुंचेगी। जहां पर भगवान के विवाह की रस्म पूरी होगी। जटाशंकर न्यास के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष राकेश धतरा, पुजारी नरेंद्र महाराज, रामअवतार तिवारी, न्यासी कैलाश तिवारी ने जिले के लोगों को भगवान के विवाह समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। गौरतलब है कि जटाशंकर मंदिर ट्रस्ट ने पिछले साल से ही शिव विवाह और बारात का आयोजन शुरू किया है।
Published on:
14 Feb 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
