
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में रविवार की सुबह-सुबह महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। अब इसे चमत्कार कहा जाए या कुछ और कि तेज रफ्तार गाड़ी सड़क से उतरकर खंभे से टकराई और तालाब में जा गिरी लेकिन इसके बावजूद उसमें सवार किसी शख्स को कोई चोट नहीं आई है। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में सवार सभी 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देखें वीडियो-
छतरपुर के लवकुशनगर थाना इलाके के मुडेरी में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी रोड से उतरकर पहले खंभे से टकराई और फिर रोड साइड बने बडे़ तालाब में जा गिरी। बोलेरो में 7 लोग सवार थे जो कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। गाड़ी में सवार एक शख्स ने बताया कि वो सभी नटुआ खेरा के रहने वाले हैं और महाकुंभ से लौट रहे थे तभी सुबह करीब 6 बजे बीच रोड पर अचानक नीलगाय आ गई और गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर संतुलन खो बैठा।
संतुलन बिगड़ने के कारण पहले गाड़ी रोड के साइड में लगे खंभे से टकराई और फिर पास ही बने बड़े तालाब में जा गिरी। गनीमत रही कि घटना के बाद तुरंत राहगीर व स्थानीय लोग मदद के लिए आ गए और सभी 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना में गाड़ी में सवार 7 लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई है।
Published on:
09 Feb 2025 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
