12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ से लौटते वक्त चमत्कार ! तेज रफ्तार बोलेरो तालाब में गिरी, किसी को नहीं आई चोट

mp news: बोलेरो में बैठे थे 7 लोग, अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में खंभे से टकराकर तालाब में गिरी गाड़ी...।

less than 1 minute read
Google source verification
chhatarpur

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में रविवार की सुबह-सुबह महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। अब इसे चमत्कार कहा जाए या कुछ और कि तेज रफ्तार गाड़ी सड़क से उतरकर खंभे से टकराई और तालाब में जा गिरी लेकिन इसके बावजूद उसमें सवार किसी शख्स को कोई चोट नहीं आई है। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में सवार सभी 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

देखें वीडियो-

नीलगाय को बचाने के चक्कर में हादसा

छतरपुर के लवकुशनगर थाना इलाके के मुडेरी में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी रोड से उतरकर पहले खंभे से टकराई और फिर रोड साइड बने बडे़ तालाब में जा गिरी। बोलेरो में 7 लोग सवार थे जो कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। गाड़ी में सवार एक शख्स ने बताया कि वो सभी नटुआ खेरा के रहने वाले हैं और महाकुंभ से लौट रहे थे तभी सुबह करीब 6 बजे बीच रोड पर अचानक नीलगाय आ गई और गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर संतुलन खो बैठा।


यह भी पढ़ें- जबलपुर-रायपुर के बीच 6 दिन दौडेगी वंदे भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज !

किसी को नहीं आई चोट

संतुलन बिगड़ने के कारण पहले गाड़ी रोड के साइड में लगे खंभे से टकराई और फिर पास ही बने बड़े तालाब में जा गिरी। गनीमत रही कि घटना के बाद तुरंत राहगीर व स्थानीय लोग मदद के लिए आ गए और सभी 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना में गाड़ी में सवार 7 लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई है।


यह भी पढ़ें- 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के बाद अब आया 'तेरा प्यार बाकी है' का मेटर…