
mp news: 'सोनम गुप्ता बेवफा है'…ये वाक्या आपको याद होगा, 10 रूपए के नोट पर लिखी इस लाइन के चर्चे लंबे समय तक पूरे देश सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। सोनम गुप्ता का मैटर सुलझ चुका है लेकिन अब मध्यप्रदेश के कटनी में भी इससे ही मिलता जुलता एक मामला सामने आया है। वेलेंटाइड डे से पहले यहां एक दिलजले आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम के साथ एक शायरी लिखकर शहर के अलग अलग स्थानों पर चस्पा किए हैं जो चर्चाओं का विषय बन गए हैं।
कटनी में वैलेंटाइन वीक से पहले एक युवक ने टूटे दिल का दर्द पोस्टर लगाकर बयां किया है। पोस्टर पर युवती का नाम और एक शायरी लिखी है और ये पोस्टर शहर में जगह जगह चिपकाए गए हैं। पोस्टर पर शायरी लिखी है 'तू थोड़ा और बदनाम कर, इस दिल में अभी तेरा प्यार और बाकी है…' और नीचे युवती का नाम लिखा हुआ है। इन पोस्टर को देखकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कुछ लोग इन्हें देखकर मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग युवती का नाम लिखे जाने से नाराज हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप
युवती का नाम लिखकर इस तरह से उसे बदनाम किए जाने के कारण मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है। थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा का कहना है कि शहर की संतनगर कॉलोनी समेत तीन जगहों पर ऐसे पोस्टर मिले हैं। आसपास के CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं। पोस्टर लगाने वाले की पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाकर किसी को बदनाम करना अपराध है।
Published on:
08 Feb 2025 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
