
बाजार में बिक रहा है असली के नाम पर नकली गुटखा, छापामारी में भारी मात्रा में नकली माल जब्त
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अलीपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले करताल गांव में इन दिनों अवैध गुटखा निर्माण और अवैध शराब बिक्री का धंधा जोरों पर चल रहा है। एसडीओपी नौगांव को मुखबिर से अवैध गुटखा फैक्ट्री चलने की सूचना मिली, जिसके बाद अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित भारी पुलिस बल लेकर करताल गांव पहुंचे जहां पर स्कूल के सामने मुर्गी फार्म हाउस के बगल में बने कमरे में 'पहेली' नामक अवैध गुटखे का निर्माण किया जा रहा था।
पुलिस के आने की भनक जैसे ही फैक्ट्री संचालक को लगी तो चार पहिया वाहन से 7 बोरी गुटखा लादकर मौके से भागने लगा, लेकिन बरसात होने के कारण वाहन कीचड़ में फंस गया, जिसके चलते पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया।
7 बोरी गुटखा और एक वाहन जब्त
अलीपुरा थाना प्रभारी ने गुटखा निर्माण मशीन, गुटखा बनाने की सामग्री एवं 7 बोरी पहेली गुटखा वाहन सहित जब्त किया और फार्म हाउस के मालिक शाहरुख खान के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया। थाना प्रभारी प्रमोद रोहित का कहना है कि सात बोरी गुटखा सहित एक मशीन को करताल गांव में बने मुर्गी फार्म हाउस से जब्त किया गया है। फार्म हाउस के मालिक शाहरुख खान निवासी अलीपुरा के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है। आगे की कार्रवाई शाहरुख खान के बयानों के आधार पर की जाएगी।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो
Published on:
17 Aug 2022 07:54 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
