27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीति आयोग की सदस्य ने बमीठा में देखे कृषि के नवाचार

स्वीट कार्न व धान, मिर्च की खेती में हुए नवाचार

less than 1 minute read
Google source verification
स्वीट कार्न व धान, मिर्च की खेती में हुए नवाचार

स्वीट कार्न व धान, मिर्च की खेती में हुए नवाचार

छतरपुर। भारत सरकार के नीति आयोग की सदस्या श्रुति खन्ना द्वारा विकासखण्ड राजनगर के ग्राम बमीठा में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कृषि क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों का अवलोकन किया गया। उप संचालक कृषि ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा जिले में कम वर्षा एवं प्रतिकूल मौसम के कारण फसलों में आ रही समस्याओं के निदान के लिए व्यवहार में अपनाई जाने वाली कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कृषि विकास के मॉडल को प्रस्तुत किया गया।
नीति आयोग की सदस्य ने फील्ड भ्रमण के दौरान कृषक मिहीलाल पटेल के खेत पर विभिन्न नवाचार का अवलोकन किया। जिले में कृषि प्रक्षेप में किए गए नवाचार एवं विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन देखकर श्रुति खन्ना, नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि विभागीय योजनाओं के क्रियांवयन में आ रही समस्याओं के संबंध में भारत सरकार को अवगत कराते हुए समस्या का निराकरण कराया जावेगा।

दल के निरीक्षण में डॉ. डीपी चौबे एसएडीओ राजनगर एवं अश्वनी साहू बीटीएम राजनगर ने स्वीट कार्न मक्का किस्म सुगर-75, एसआरआई (श्री) पद्धति से बोई गई धान की किस्म-हाइब्रिड 6444, मिर्च किस्म हायब्रिड एस.-16,टमाटर व्हीएनआर 3357 के प्रदर्शन प्लाट का अवलोकन कराया तथा जानकारी दी।