
Pandit Dheerendra Shastri: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने देशभर में तिरुपति बालाजी के प्रसाद को लेकर मचे बवाल के बीच एक बार फिर बड़ी बात कही है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले लोगों को प्रायश्चित का तरीका बताया है और साथ ही ये भी कहा है कि अब समय आ गया है कि धर्म भ्रष्ट करने वालों को करारा जवाब दिया जाए।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि जिन लोगों ने भी तिरुपति का प्रसाद लिया है वह 9 दिनों तक प्रायश्चित करें। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि 9 दिन तक प्रायश्चित करने से उनका भाव पवित्र होगा और शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है, धर्म विरोधी ताकतें लोगों का धर्म भ्रष्ट करने में लगी हैं। ऐसी ताकतों को हम सब मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातन प्रेमियों को जगाने का आह्वान करते हुए ये भी कहा है कि रील चलाने और वीडियो बनाने से बाहर आ जाओ। यदि धर्म विरोधियों के बीच आज आवाज नहीं उठाई तो वो समय दूर नहीं जब सबके घरों में मछली का तेल परोसने से कोई नहीं रोक पाएगा। हमें घर से बाहर निकल कर सनातन धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्र और प्रपंच का डटकर मुकाबला करना होगा।
Updated on:
24 Sept 2024 10:43 pm
Published on:
24 Sept 2024 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
