
27 साल के हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, आज अलग है बागेश्वर धाम का नजारा, पंडित जी से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप ?
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham ) स्थित है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Pandit Dhirendra Krishna Shastri ) को विश्वभर में लोग जानते हैं। लेकिन, उन्हें ये पहचान बेहद कम उम्र में मिली है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि अपने प्रवचनों और बयानों को लेकर दुनियाभर में खास पहचान रखने वाले धीरेंद्र शास्त्री ( Pandit Dhirendra Shastri ) ने आज अपने जीवन के 27 वर्ष पूरे किये हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके भक्तों ने भी बागेश्वर धाम में खास तैयारियां कर रखी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिवस उनके भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा के जन्मदिन को खास बनाने कि लिए लाखों की संख्या में उनके भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। इनमें आम लोगों के साथ साथ देश विदेश की कई वीआईपी हस्तियां भी शामिल हैं।
इस तरह मनाया जाएगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन
आज का दिन बागेश्वर धाम के सभी भक्तों के लिए बेहद खास है। इस मौके पर शाम को विशेष भजन संध्या और गायन आयोजित की जाएगी। बाबा के जन्मदिन कोख़ास बनाने के लिए मशहूर गायिका गीता रबारी अपने गायन की प्रस्तुति देंगी। ख़बरों की माने तो गुरूपुर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय उत्सव चल रहा है, जिसके चलते देशभर से बाबा के भक्त उनका आशीर्वाद लेने के बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। आज बाबा के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में उनके सभी श्रद्धालुओं के लिए गुरु दर्शन और गुरु दिक्षा का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों का गुरु दिक्षा देंगे। इस मौके पर भक्तजनों का विशेष प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। साथ ही, कीर्तन संध्या भी आयोजित की जाएगी।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का परिवार
ये बात तो सभी को पता है कि, मौजूदा समय में बागेश्वर धाम की बागडोर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हाथों में है। पं. धीरेंद्र का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर जिले के गढ़गंज गांव में हुआ था। उनका पूरा परिवार आज भी गाड़ागंज में ही रहता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है। धीरेंद्र के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग है। उन्होंने भी खुद को बालाजी बागेश्वर धाम को समर्पित कर रखा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग ने अपना बचपन गांव में ही बिताया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक सामान्य गरीब परिवार से हैं। उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से की है। साथ ही वो बचपन से ही आस-पास के गांवों में दान मांगकर, रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर अपना जीवन यापन करते थे।
गर्ग से पीठाधीश्वर बनने का सफर
धीरेंद्र कृष्ण का जन्म एक गर्ग वैश्य परिवार में हुआ। उनका पालन-पोषण भी हिंदूगर्ग वैश्य परिवार में ही हुआ। धीरेन्द्र शास्त्री के पिता एक पुजारी का काम करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि, धीरेंद्र शास्त्री से भगवान हनुमान ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बनने को कहा था। साथ ही, समाज सेवा के काम करने का निर्देश भी दिया था। धीरेंद्र शास्त्री की माने तो वो किसी देवता के अवतार नहीं और न ही कोई तांत्रिक हैं। वो सिर्फ एक साधारण मानव हैं। उनका कहना है कि उनके पास हनुमान जी और सन्यासी बाबा के आशीर्वाद और उन्हीं से प्राप्त सिद्धियां हैं। इन शक्तियों को इस्तेमाल कर वो जनकल्याण और मानव सेवाहितार्थ का कार्य कर रहे हैं। इन्हीं शक्तियों के कारण वो लोगों की मानसिक औरशारीरिक समस्याओ का निदान करते हैं।
जया किशोरी से विवाह की अटकलें
फिलहाल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अविवाहित हैं, लेकिन उनके विचार के अनुसार वो जल्दी ही विवाह करने वाले हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से विवाह को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का नाम कथावाचक जयाकिशोरी से जोड़ा जा रहा था। मीडिया द्वारा यही सवाल उनसे भी पूछा गया, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित शास्त्री ने कहा कि, जयाकिशोरी उनकी बहन के समान हैं। साथ ही उनके और जयाकिशोरी के विवाह की खबर मात्र अफवाह है।
घर बैठे लगा सकते हैं अर्जी
अगर आप अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम में नहीं आ सकते तो घर में स्थित पूजा स्थल पर आप कपड़े में एक नारियल बांधकर रख दें। ऐसा करने से बागेश्वर बालाजी महाराज अर्जी सुन लेते हैं। आप लाल, पीले और काले कपड़े में नारियल को बांध सकते हैं। अगर आपकी अर्जी सामान्य है तो लाल कपड़े में नारियल बांधे। अगर शादी-विवाह से जुड़ी है तो नारियल को पीले कपड़े में बांधे। वहीं अगर अर्जी प्रेत बाधा से जुड़ी है तो नारियल को काले कपड़े में बांधकर रखें।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेटवर्थ
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। अकसर उन्हें चार्टर्ड प्लेन से लेकर महंगी गाड़ियां तक में घूमते हुए देखा जा चुका है। वो भले ही सिंपल रहना पसंद करते हों, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी अलग है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वो हर महीने साढ़े 3 लाख रुपए तक कमाते हैं। उनकी सालाना कमाई 40 लाख रुपए के आसपास है। वहीं, कुल संपत्ति की बात करें तो वो 9 करोड़ रूपए के आसपास है।
Published on:
04 Jul 2023 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
