23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री रचाएंगे शादी ? तैयारियों में जुटीं साध्वी ऋतंभरा! देखें वीडियो

- फिर चर्चा में आई पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी- साध्वी ऋतंभरा ने छेड़ी पंडित शास्त्री की शादी की बात- पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पूछा शादी पर सवाल- संत समागम के मंच पर छिड़ी शादी की चर्चा

2 min read
Google source verification
pandit dhirendra shastri marriage

पंडित धीरेंद्र शास्त्री रचाएंगे शादी ? तैयारियों में जुटीं साध्वी ऋतंभरा! देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने प्रवचनों के साथ साथ बयानों को लेकर भी अकसर चर्चा में रहते हैं। साथ ही, उनके चर्चा में रहने की एक और बड़ी वजह उनकी शादी भी है, जिसकी चर्चा आए दिन होती रहती है। खास बात ये है कि पंडित शास्त्री के भक्तों को भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। अपनी शादी को लेकर वो खुद भी समय-समय पर बयान देते रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बागेश्वर सरकार के मंच पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर चर्चा छिड़ गई। इस बार साध्वी ऋतंभरा ने उनकी शादी की चर्चा छेड़ दी। यही नहीं उन्होंने पंडित शास्त्री की शादी में जाने की उत्सुक्ता भी व्यक्त की है।


आपको बता दें कि बागेश्वर धाम में बीते मंगलवार को बड़ी संख्या में संतों का समागम आयोजित किया गया। इस संत समागम में देशभर के संत शामिल होने आए। इस समागम में साध्वी ऋतंभरा भी शामिल हुईं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने साध्वी ऋतंभरा को संत समागम संबोधित करने के लिए बुलाया। यहां मंच पर उन्होंने अपनी बात को शुरु करते हुए सबसे पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया।

यह भी पढ़ें- कोर्ट में उल्टा पड़ा महिला का दांव, अब पति को देगी इतने लाख रूपए, जानिए आखिर क्या है मामला


साध्वी ऋतंभरा ने किया सवाल

अपनी बात को शुरु करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ देखते हुए कहा कि ' आपने ये तो बताया ही नहीं कि ब्याह कब करोगे ?' साध्वी के मुख से अचानक ये बात सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री समेत मंच पर बैठे सभी संत और समागम में शामिल हजारों की स्ख्या में मौजूद भक्त जोरों से हंस पड़े। चारों ओर से तालियां बजने लगीं। आगे उन्होंने कहा कि 'हमारे बाल योगेश्वर जी ने पूछा- और फिर कहा कितनी जहर खाएंगी और चुड़ैल बनेंगी, लेकिन ये भी निश्चित है कि कोई भी चुड़ैल हो या भूत-भूतानी, सब का कल्याण बागेश्वर सरकार ही करते हैं।'

यह भी पढ़ें- 7 साल का जादूगर : आंख पर पट्टी बांधकर सिर्फ 12 सेकंड में मिला दिए क्यूब के कलर, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन


खुद को पंडित शास्त्री की बुआ बताकर जताई शादी में जाने की इच्छा

मंच से ही अपने संबोधन में साध्वी ऋतंभरा ने खुद को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बुआ बताया। उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे तो इतना चाव है, बुआ जी हूं न तो बारात में तो मुझे जरुर जाना है।' साध्वी ऋतंभरा द्वारा की गई चर्चा पर एक तरफ तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री जमकर खिलखिलाकर हंसे। इस दौरान समागम के पंडाल में पंडित शास्त्री की जय-जयकार के नारे गूंज उठे।