21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबरः पेट्रोल वाली बाइक को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट कर सकेंगे, बचेगा पैसा

इस युवक ने अपनी पेट्रोल वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कनवर्ट कर लिया...। 14 रुपए के खर्च में 80 किमी चलेगी...।

2 min read
Google source verification
bike.jpg

छतरपुर। पेट्रोल की कीमतों से परेशान लोगों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर तो बाजार में मिलने लगे हैं, लेकिन पुरानी मोटरसाइकिल को भी आप इलेक्ट्रिक में तब्दील कर सकते हैं। छतरपुर से लगे राजकीय औद्योकिक संस्थान चरखारी के छात्र ने भी अपनी मेहनत से मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक में तब्दील कर लिया है। अब यह मोटरसाइकिल 14 रुपए के खर्च में 80 किमी चलती है।


छतरपुर से लगे राजकीय औद्योगिक संस्थान चरखारी के छात्र ने पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बनाया है, जो करीब 14 रुपए के खर्चा में 80 किलोमीटर चल सकती है। चरखारी के मोहित विश्वकर्मा राजकीय औद्योगिक संस्थान चरखारी में वेल्डर के छात्र हैं।

उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर बाइक को कन्वर्ट कर लिथियम आयन बैटरी 24 एंपियर पॉवर की बैटरी लगाकर उसमें 1000 वाट की बीएलडीसी मोटर लगाकर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बना ली है। इस बाइक की खासियत यह है कि यह आगे और रिवर्स में भी चलती है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 14 रुपए के खर्च में 80 किलोमीटर चलती है। इनके पिता मोती मिस्त्री रहकर वेल्डिंग मशीन, पंपिंग सेट, जनरेटर आदि का काम करते हैं। मोती मिस्त्री हालांकि बिना पढ़े-लिखे हैं और इंजीनियरिंग का काम करते हैं।

मोहित विश्वकर्मा को भी इंजीनियरिंग का काम करने का शौक बहुत छोटी उम्र में ही लग गया था। इन्ह्यहोंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर जब एक पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील किया, तो चरखारी के औद्योगिक संस्थान के छात्रों व गुरुजनों ने उसकी प्रतिभा की सराहना की और पुरस्कार देकर मोहित का हौसला बढ़ाया। अब मोहित की बाइक को देखकर गली मोहल्ला बाजार में लोग उसकी प्रतिभा की चर्चा कर रहे हैं।

इलेक्ट्रिक किट भी बाजार में

देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में नहीं आई है, लेकिन इसकी कन्वर्जन किट जरूर आ गई है। मुंबई की एक कंपनी ने इस किट को पेश किया है। यह किट आप अपनी मोटरसाइकिल में लगवा सकते हैं। इसके बाद से आप बाइक को बैटरी से चला सकेंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार के रिचार्ज में 150 किमी से अधिक चल सकती है। बताया जाता है कि कंपनी को आरटीओ से मंजूरी भी मिल गई है। इस किट में 35 हजार रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा 6300 जीएसटी देना होगा। इस प्रकार यह किट 42 हजार रुपए तक पड़ेगी।