scriptआयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा | PM Shri Air Ambulance Service becomes a boon for Ayushman card holder patients | Patrika News
छतरपुर

आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा

mp news: जिले के दूसरे मरीज को आकस्मिक स्थिति में भोपाल अस्पताल एयर एंबुलेंस से रैफर किया गया

छतरपुरNov 10, 2024 / 08:48 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur air ambulance
mp news: सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा गंभीर स्थिति में मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है, विशेषकर आयुष्मान कार्डधारियों के लिए यह सेवा अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत गंभीर रूप से बीमार मरीजों को त्वरित इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से शीघ्रता से उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित किया जाता है। छतरपुर की 26 साल की रानी पटेरिया के लिए भी ये योजना वरदान साबित हुई।
छतरपुर के कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर बड़ामलहरा के ग्राम वीरों की निवासी रानी पटेरिया आयु 26 वर्ष को अत्यधिक गंभीर स्थिति में खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह केस अत्यधिक जटिल था, क्योंकि मरीज प्रीवियस एलएससीएस, फुल टर्म प्रेग्नेंसी और लोवर अटैचमेंट प्लेसेंटा जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी, और ऑपरेशन के उपरांत उसकी स्थिति नाजुक हो गई थी।

यह भी पढ़ें

एमपी बीजेपी में मची अंदरूनी खींचतान चरम पर ! पूर्व मंत्री ने मंच से इशारों में खोल दिया मोर्चा


सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता एवं सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार के सहयोग से 108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी रोहित अरजरिया, पायलट अरविंद तिवारी, और ईएमटी अमित चौबे ने मरीज को छतरपुर से खजुराहो एयरपोर्ट तक शीघ्रता से पहुंचाने में मदद की। एयर एंबुलेंस के माध्यम से मरीज को भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया गया।

Hindi News / Chhatarpur / आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो