
police smriti divas 2018 in chhatarpur
छतरपुर। कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने वाले पुलिस जवानों की याद में पुलिस बल द्वारा हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। छतरपुर पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पूरे देश में शहीद हुए 417 पुलिस जवानों को सलामी दी गई। ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके उत्कृष्ट योगदान और बलिदान को भी याद किया गया। पुलिस स्मृति दिवस पर न केवल जिले बल्कि प्रदेश और देश में अबतक शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम का वाचन कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर पुलिस के शहीदों के परिजनों के बलिदान और तपस्या को भी नमन किया गया। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर रविवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीआइजी अनिल माहेश्वरी, कलेक्टर रमेश भंडारी, एसपी विनीत खन्ना, एएसपी जयराज कुबेर, सीएसपी राजाराम साहू, होमगार्ड कमांडेंट करण सिंह सहित शहर के सभी थानों के टीआइ, आरआइ, यातायात प्रभारी सहित पुलिस बल रहा मौजूद।
इसलिए मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। पुलिस स्मरण दिवस के महत्व के बारे में सीआरपीएफ की बहादुरी का एक किस्सा है, 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख में 'हाट-स्प्रिंग' में तैनात किया गया था। कंपनी को टुकडिय़ों में बांटकर चौकसी करने को कहा गया। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल 'हाट-स्प्रिंग' में गश्त कर रहा था। तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया। तब बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया। मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिउस बल के इन बहादुर जवानों के बलिदान को देश के सभी केन्द्रीय पुलिस संगठनों व सभी राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा ''पुलिस स्मरण दिवस'' के रूप में मनाया जाता है।
Published on:
22 Oct 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
