28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, 251 बेटियों के विवाह में होंगी शामिल

Bageshwar Dham: इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम में शामिल होंगी और 251 बेसहारा कन्याओं को अपना आशीर्वाद देंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
president draupadi murmu

president draupadi murmu

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को विशाल कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन होगा। बता दें कि जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में चल रहे बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम में शामिल होंगी और 251 बेसहारा कन्याओं को अपना आशीर्वाद देंगी। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी भी बागेश्वर धाम आए थे। इस दौरान उन्होंने 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी थी।

छुट्टियां की गई कैंसिल

कुछ दिन पहले ही इस कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश 11 से 26 फरवरी तक स्थगित कर दिए हैं। इस विशाल आयोजन में 251 कन्याओं का विवाह होगा, जिनमें 108 आदिवासी समाज की और 143 अन्य समाजों की बेटियां शामिल हैं। बागेश्वर धाम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। इन कन्याओं का चयन 1000 से अधिक आवेदनों में से किया गया है।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राष्ट्रपति की बागेश्वर धाम में पहुंचने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई । इसी के साथ आयोजन स्थल को सेक्टरों में बांटा भी गया है।

Story Loader