
पृथ्वीपुर/ओरछा. सरकारी आवास दिलाने के नाम पर एक सरपंच प्रतिनिधि द्वारा युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर ओरछा पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरपंच प्रतिनिधि पर मामला दर्ज होने के बाद ही पूरे दिन सोशल मीडिया पर इस मामले की चर्चा होती रही। पृथ्वीपुर विधायक के खास होने पर लोग उनके साथ इनकी तमाम फोटो निकालकर मीडिया पर डालते रहे। वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है।
कोल्ड ड्रिंक में मिलाई नशीली दवा
ओरछा थाना पुलिस ने छतरपुर निवासी एक युवती की शिकायत पर आरोपी केशव यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने थाने पहुंच कर शिकायत की है कि वह आरोपी केशव यादव को पहचानती थी। केशव यादव द्वारा उसे सरकारी आवास दिलाने का प्रलोभन दिया जा रहा। घटना दिनांक 20 जुलाई को भी केशव यादव ने उसे आवास दिलाने के लिए फोन करके बुलाया। वह उस समय झांसी दवाएं लेने गई थी। झांसी से लौटते समय केशव यादव उसे ओरछा तिगेला पर मिले और वहां पर एक होटल में ले गए। यहां पर केशव ने आवास के लिए युवती के दस्तावेज मांगे और उनकी फोटो कॉपी कराने के लिए बाहर चले गए। इस दौरान उसने युवती को होटल में बने अपने ऑफिस में बैठा दिया और पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स भेजी। युवती का कहना है कि उसमें नशीली दवा मिली थी।
यह भी पढ़ें- इंटरनेट पर असुरक्षित बेटियां, जानिए कैसे करें बचाव
रेप करते वक्त बनाया वीडियो, धमकाया
पीड़िता ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही वह बेहोश होने लगी और फिर केशव ने उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार करने के साथ ही केशव यादव द्वारा उसका वीडियो बनाया गया और फिर उसके मोबाइल पर भेज कर उसे धमकी दी गई कि यदि शिकायत की तो इस वीडियो को वायरल कर दूंगा। उसने पुलिस को वह वीडियो भी दिखाया है। इस पर पुलिस ने आरोपी केशव यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एफआइआर में केशव यादव का पता ग्राम सतारा लिखा हुआ है, जबकि बताया जा रहा है कि यह केशव यादव ततारपुरा निवासी है। एफआइआर में इस प्रकार की मिस्टेक को लेकर भी लोग सवाल खड़े कर रहे है।
देखें वीडियो- ..तो क्या भूत चला रहा था ट्रेक्टर !
Published on:
30 Jul 2023 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
