21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण, फिरौती और हत्या का सनसनीखेज खुलासा, डॉन बनना चाहता था LLB का छात्र, गूगल पर ये सर्च करके फंसा

- अपहरण करने के बाद नहीं मिली फिरोंती तो कर दी युवक की हत्या।- छतरपुर पुलिस ने फिरोती नहीं मिलने पर हुई हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार।- अपहरण, फिरौती और हत्या का सनसनीखेज मामले का पुलिस ने किया खुलासा।

3 min read
Google source verification
blind murder expose

अपहरण, फिरौती और हत्या का सनसनीखेज खुलासा, डॉन बनना चाहता था LLB का छात्र, गूगल पर ये सर्च करके फंसा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर थाना इलाके के झिकमऊ में रहने वाला एक 28 वर्षीय युवक छतरपुर के बगौता जाने के लिए 6 अक्टूवर को घर से निकला था, लेकिन दोबारा अपने घर नहीं लौटा। परिजन ने उसकी तलाश भी शुरु की। इसी बीच 8 अक्टूवर को परिजन के पास फिरोती के लिए फोन आया जिसकी सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और मामले में जांच शुरू की। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर कुछ देर पहले ही छतरपुर एसपी में पुलिस लाइन स्थित सभागार में मामले का खुलासा किया।


जानकारी के अनुसार 7 अक्टूवर 2023 को थाना में आवेदक महादेव कुशवाहा निवासी ग्राम झिकमऊ ने थाना महाराजपुर में आकर रिपोर्ट की थी कि उसका पुत्र 28 वर्षीय लल्लू कुशवाहा 6 अक्टूवर को घर से बगौता जाने का करकर निकला था। मालूम करने पर पता चला कि लल्लू ना तो बगौता पहुंचा और ना ही वापस घर लौटा। उसकी तलाश भी की गई, लेकिन अबतक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराजपुर पुलिस ने गुमशुदा युवक की तलाश शुरु की।

यह भी पढ़ें- खाकी शर्मसार : पुलिसकर्मी एक साथ खेल रहे थे जुआ, सरकारी आवास को ही बना डाला जुआ खाना, वीडियो वायरल


गुमशुदगी नहीं अपहरण और फिरौती का निकला मामला

हालांकि, शिकायत के अगले दिन गुमशुदा शख्स के पिता महादेव कुशवाहा ने 8 अक्टूवर को पुलिस को सूचित किया कि उनकी ओर से जब बेटे के फोन पर कॉल किया तो सामने की तरफ से फोन रिसीव हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने लल्लू को सुरक्षित वापस पाने के एवज में उसके बदले 2 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदी के इस मामले को फिरौती और अपहरण से जोड़कर पड़ताल शुरु की।


ऐसे उजागर हुआ मामला

मामले में तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना और क्षेत्रीय पुलिस टीमों के आपसी समन्वय से पुलिस को पता चला कि छतरपुर के ही सटई रोड से लल्लू के पिता के पास फिरौती का कॉल गया था। इलाके में पड़ताल शुरु करते हुए पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसपर ज्ञात हुआ कि प्रकरण में सम्पूर्ण कर्ताधर्ता ग्राम झिकमऊ का रहने वाला मुख्य आरोपी अभिषेक यादव है। पुलिस ने तत्काल ही 24 वर्षीय अभिषेक यादव पिता कृपाराम यादव को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो आरोपी ने लल्लू का अपहरण, फिरौती और हत्या करना कबूल कर लिया।

मुख्य आरोपी अभिषेक यादव ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने बीते 6 अक्टूबर को ही लल्लू कुशवाहा की हत्या कर उसकी लाश अपने खेत के पास बनी नहर की पुलिया क नीचे झाडियों में छिपा दिया है। साथ ही, हत्या में इस्तेमाल हथियार के तौर पर 315 बोर का कट्टा और कारतूस अपने घर के पुराने रसोईघर में थैले में छिपाकर रखा है। पुलिस ने शव के साथ साथ कट्टा और कारतूस भी बताई गई जगहों से बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।


DIG ने घोषित किया था 20 हजार का इनाम

आरोपियों की गिरफ्तारी और अपहर्त की पतासाजी की जानकारी देने वाले को छतरपुर रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्यवार ने 20 हजार रुपए के ईनाम देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर तेंदुए ने किया युवती का शिकार, अगले दिन घर से कुछ दूर इस हाल में मिली लाश, VIDEO

डॉन बनने की चाहत में एलएलबी के छात्रों ने की थी हत्या

वहीं, मामले को लेकर छतरपुर एसपी अमित सांघी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करत् हुए बताया कि 6 तारीख को महाराजपुर थाना क्षेत्र के झिकमऊ में रहने वाले लल्लू कुशवाहा को अपहरण करके कट्टे से गोली मारकर मौत के घाट उतरा था। आरोपी अभिषेक यादव एलएलबी का छात्र है और आरोपी का मृतक के परिवारजनों से पुराना विवाद चल रहा था। वहीं मामले में हत्या के बाद मृतक के मोबाइल से उनके परिजन से 2 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक यादव और उसके साथ एक अन्य आरोपी रविंद्र यादव को कट्टा समेत गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या के बाद गूगल पर अपहरण और हत्या करने की सजा के बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे। उनकी इसी गलती ने उन्हें सलाखों पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस का ये भी कहना है कि अपहरण, फिरौती और हत्या का मुख्य आरोपी डॉन बनने की चाहत रखता था इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।