
Shramoday Vidyalaya to be built on 15 acres in Rampur Thakurine
छतरपुर. मंजूरी के बाद भी अटके श्रमोदय विद्यालय के निर्माण को अब हरि झंडी मिल गई है। विद्यालय के लिए जगह फाइनल होते ही टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड के ईई ने भोपाल में दस्तावेज भी सब्मिट कर दिए हैं।
बता दें कि श्रमोदय विद्यालय के लिए अन्य जिलों के साथ छतरपुर का भी नाम शामिल किया गया था। इसकी मंजूरी मार्च २०१९ में मिल गई थी, लेकिन इसके बाद से लेकर अब तक मामला खटाई में पड़ा था। जिसका कारण विद्यालय के लिए जमीन फाइनल नहीं हो पाना बताया जा रहा था।
श्रम अधिकारी एसकेएस चौधरी ने बताया कि रामपुर ठकुराइन ईशानगर रोड पर श्रमोदय विद्यालय के लिए जमीन फाइनल की गई है। इसकी फाइल हस्तानांतरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष भेजी गई थी। स्कूल के लिए १५ एकड़ जमीन ली गई हैं। जिसमें तमाम सुविधाएं रहेगी। निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन रहेगी।
६ श्रमोदय स्कूलों की गई थी घोषणा
मार्च २०१९ में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 6 नए श्रमोदय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। नए श्रमोदय विद्यालय रीवा, शहडोल, छतरपुर, गुना, छिन्दवाड़ा और रतलाम में खोले जाने हैं। शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ के वेतन व भत्तों और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क पाठय-पुस्तक, गणवेश, मेस इत्यादि सुविधा पर प्रति विद्यालय लगभग 10 करोड़ रुपए का व्यय संभावित हंै।
श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा लाभ
श्रम विद्यालय निर्माण श्रमिकों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा सुलभ करवाने के उद्देश्य से खोले जा रहे हैं। इन विद्यालयों में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क उत्कृष्ट शिक्षा प्रदाय की जाएगी। श्रमोदय विद्यालय के निर्माण में प्रति विद्यालय लगभग 50 करोड़ और फर्नीशिंग कार्य में लगभग 10 करोड़ इस प्रकार कुल रुपए 60 करोड़ व्यय संभावित है। बता दें कि संबल योजना और नया सबेरा योजना के तहत जिले भर में डेढ़ लाख से अधिक श्रमिक परिवार हैं। इसके अलावा १ लाख से अधिक परिवार मजदूरी कार्ड धारक हैं।
श्रमोदय विद्यालय की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी हैं।
टेंडर प्रक्रिया के संबंध में ही भोपाल आया हूं। मंगलवार
तक एनआइटी भी जारी हो जाएगी। टैंडर होते ही काम शुरू
करा दिया जाएगा।
राकेश कुमार वर्मा, ईई
Published on:
10 Feb 2020 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
