21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहशत का साइन बोर्ड, मालिक ने लिखा- खून मांगती है यह जमीन

साइन बोर्ड लोगों में दहशत की वजह बन गया है

2 min read
Google source verification
chhatarpur_board.png

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लगा एक साइन बोर्ड लोगों में दहशत की वजह बन गया है। जिले के चंदला थाने के अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर में यह साइन बोर्ड लगा है जिसमें अजीबोगरीब संदेश लिखा गया है. मुख्य मार्ग से सटी एक निजी जमीन पर लगे इस साइन बोर्ड में लिखा है— खून मांगती है यह जमीन। यह वाक्य देखकर लोग वाकई दहशत में आ जाते हैं।

दरअसल इस जमीन को लेकर गांव के ही दो परिवारों में विवाद है. इसको लेकर दोनों पक्षों मेें कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुका है। यह जमीन गांव में रहने वाले तिवारी परिवार के नाम है, जबकि दूसरा परिवार इस जमीन काे अपनी बताकर इसे लेने पर अड़ा हुआ है। जमीन का यह विवाद अब गांव में रहनेवालों की दहशत की वजह बन गया है।

हिम्मतपुर निवासी गुलही तिवारी का दावा है कि यह जमीन उनके नाम है। जमीन के सारे दस्तावेजों में उन्हीं का नाम दर्ज है। जबकि इसी गांव में ही रहने वाले लक्खू तिवारी भी इस जमीन को अपना बताते हैं. दबंग मानेजानेवाले लक्खू तिवारी इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में है। इन दोनोें तिवारी परिवारों में जमीन के इस टुकड़े को लेकर यह विवाद कई सालों से चल रहा है। दोनों परिवारों में इस जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार झगड़े भी हो चुके हैं।

गुलही तिवारी को आशंका है कि विरोधी पक्ष कूटरचित दस्तावेजों से इस जमीन को अपने नाम करा सकता है या किसी को अंधेरे में रखकर बेच भी सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जमीन पर साइन बोर्ड लगा दिया है. साइन बोर्ड पर मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया है लेकिन इसमें लिखा संदेश हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है. साइन बोर्ड पर साफ शब्दों में लिख दिया गया है कि खून मांगती है यह जमीन।

गांव में सभी को इस साइन बोर्ड का संदेश का मतलब मालूम है पर इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य लोग साइन बोर्ड को देखकर ही दहशत में आ जाते हैं। आस-पास क्षेत्र में भी यह साइन बोर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। गुलही तिवारी का कहना है कि लोगों को केवल सतर्क करने के लिए यह बोर्ड लगाया गया है पर इसमें लिखे हिंसक संदेश की पुलिस और प्रशासन को शिकायत की गई है. अब पुलिस भी इसे हटाने की तैयारी कर रही है। एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि थाना प्रभारी को साइन बोर्ड हटाने के निर्देश दिए गए हैं।