20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सोलर प्लांट से रोशन होंगे 3 लाख घर, किसानों से ली जाएगी जमीन

Solar Plant: पहले चरण में ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना, दूसरे में सब-स्टेशन का निर्माण और तीसरे और अंतिम चरण में प्लांट की स्थापना की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Solar Plant

Solar Plant

Solar Plant: जिले के बरेठी गांव में 3200 करोड़ की लागत से बनने वाले सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य मार्च में शुरू होने जा रहा है। अधिग्रहित जमीन पर अभी किसानों की फसल लगी हुई है। फसल कटने के बाद काम शुरू होगा। यह सोलर प्लांट तीन चरणों में बनेगा। पहले चरण में ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना, दूसरे में सब-स्टेशन का निर्माण और तीसरे और अंतिम चरण में प्लांट की स्थापना की जाएगी।

तीसरे चरण का अवॉर्ड फरवरी में पारित किया जाएगा और पूरी परियोजना 18 महीने में तैयार हो जाएगी। इसके बाद यह प्लांट 630 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा, जिससे करीब तीन लाख घरों को रोशन करने की योजना है।

थर्मल का था प्रस्ताव

2013 में 2839 एकड़ पर थर्मल पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव था। पर्यावरण मंजूरी न मिलने के कारण 2017 में प्रस्ताव रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत


मार्च 2024 में रखी गई थी आधारशिला

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने 10 मार्च 2024 को बरेठी में प्लांट की आधारशिला रखी थी। निर्माण कार्य की शुरुआत में एक साल की देरी हुई है। बिजावर में 950 मेगावाट की यूनिट लगाने का मामला अटका हुआ है।

यह भी होगा लाभ

-इस सोलर पावर प्लांट से दिल्ली तक बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी।

-4000 एमटीपीए पानी की बचत होगी, जो लगभग 2 लाख घरों के लिए पर्याप्त है।

-हर साल 12 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन रोका जा सकेगा। पर्यावरण को लाभ होगा।

-स्थानीय लोगों, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

-रोजगार के लिए बाहर जाने वाले युवाओं को अपने ही जिले में काम मिल सकेगा।