
Student Killed Principal : मध्य प्रदेश के छतरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मार दी है। गोली लगने से प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई है। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि छात्र ने प्रिंसिपल को बाथरूम में जाकर गोली मारी है। सिर में गोली लगने से प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहूंची धमोरा पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ हत्या कर फरार हुए छात्र की तलाश शुरु कर दी है।
धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की हत्या उसी स्कूल के 12वीं कक्षा के चात्र ने की है। बता दें कि, प्रिंसिपल बाथरूम में थे। इस दौरान छात्र बाथरूम के पास गया और प्रिंसिपल के सिर पर गोली चला दी। सिर पर गोली लगने से प्रिंसिपल ने मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा और जिले की पुलिस बल मौके पर पहुंची। स्कूल में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें 12वीं के छात्र सदम यादव और मनीष यादव जाते हुए दिखाई दिए। एक जानकारी ये भी सामने आई है कि हालही में प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने छात्र सदम यादव के परिजन से उसकी शॉर्ट अटेंडेंस के संबंध में शिकायत की थी। इसी के चलते छात्र और प्राचार्य के बीच कुछ देर पहले ही प्रिंसिपल कैबिन में विवाद भी हुआ था। विवाद के कुछ देर बाद ही छात्र ने प्राचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
06 Dec 2024 03:18 pm
Published on:
06 Dec 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
