26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंपत्ति के साथ लूट और महिला की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा, शक्की पति ने की थी पत्नी की हत्या

-पति निकला पत्नी का कातिल-पुलिस का ध्यान भटकाने रची थी लूट की साजिश-चरित्र शंका के चलते की पत्नी की हत्या-महिला की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा

2 min read
Google source verification
News

दंपत्ति के साथ लूट और महिला की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा, शक्की पति ने की थी पत्नी की हत्या

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले झांसी - खजुराहो फोरलेन पर अज्ञात लुटेरों द्वारा दंपति पर हमला कर महिला को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पति है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या शक के चलते साजिश रचकर की है। पुलिस का कहना है कि, पत्नी की हत्या कर उसपर लूट की कहानी रची गई थी।

बुघवार को पुलिस कांन्फ्रेंस रुम में प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि, 6 अक्टूबर को फोरलेन पर मथुराबाई यादव निवासी धमाची की छतरपुर आते समय बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने लूटने के इराद से हत्या की थी। वारदात के समय महिला के साथ मौजूद उसका पति मिजाजी लाल यादव के बताए अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि, महिला की हत्या के एक घंटे बाद मिजाजी लाल ने गांव के लोगों को मदद के लिए बुलाया। पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने मिजाजी लाल से कड़ाई से पूछताछ की। इसपर आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर किया।

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई पर फायरिंग, जमीनी विवाद पर रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला


आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, उसकी पत्नी बरकुआं के मकान में रहना चाहती थी। इसी बात को लेकर उसे पत्नी पर शक हुआ। कुछ दिन पहले मिजाजी ने दो जेसीबी मशीन खरीदी थी, जिन्हें मथुराबाई की जिद पर उसके नाम पर मिजाजी ने खरीदी। लेकिन, महिला पर शक के बाद उसे असुरक्षा महसूस होने लगी तो उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। वारदात से पहले उसने हत्या की जगह की रेकी की और फिर प्लानिंग के साथ रात 10 बजे पत्नी को बाइक से लेकर धामची गांव से छतरपुर के लिए निकला और तय स्थान पर बाइक रोक ली और फिर पत्थर पटककर पत्नी की हत्या कर दी।


इस तरह हत्या को बनाया लूट की घटना

पत्नी की हत्या करने के बाद उसे लूट का रूप देने के लिए मंगलसूत्र तोड़कर पेंडल निकाला, कान के बाले उतारे और एक घंटे बाद कैड़ी गांव पहुंचा और ग्रामीणों को बताया कि, तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसकी पत्नी से लूट करने के लिए हमला कर दिया। गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचा तो महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें- खुशहाली के लिए अजब परंपरा : जमीन पर लेट जाते हैं मन्नतधारी, ऊपर से दौड़ते हुए गुजरती हैं सैकड़ों गायें, VIDEO


हत्या में इस्तेमाल हथियार और लूट का सामान जब्त

एसपी द्वारा गठित एसआइटी टीम के सदस्य ओरछारोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, सिविला लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू , निरीक्षक संजय वेदिया समेत अन्य लोगों की जांच में हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हुआ पत्थर, देशी कट्टा, डंडा और लूटा गया मंगलसूत्र का पेंडल, कान के बाले जब्त कर लिए हैं।