23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेडी डांसर को गोद में उठाना ‘मास्टर जी’ को पड़ा भारी, देखें वीडियो

कार्यक्रम के दौरान लेडी डांसर को गोद में उठाकर नाचते मास्साब हुए सस्पेंड...

2 min read
Google source verification
chhatarpur.jpg

छतरपुर. स्कूल में बच्चों को अच्छे बुरे का पाठ पढ़ाने वाले टीचर की एक मर्यादा होती है। लेकिन छतरपुर में एक टीचर जोश जोश में अपनी मर्यादा तोड़ बैठे जो उन्हें महंगा पड़ गया है। मामला छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा के मखानखेड़ा के माध्यमिक स्कूल का है जहां एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के टीचर राममिलन लोधी लेडी डांसर को गोद में उठाकर नाचते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। डांस को गोद में उठा कर नाच रहे टीचर का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्हें नोटिस जारी किया गया और अब सस्पेंड कर दिया गया है।

हमशक्ल भाई की सफाई काम नहीं आई
डांसर को गोद में उठाकर नाचते टीचर राममिलन लोधी का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एमके कौटार्य ने नोटिस जारी करते हुए टीचर राममिलन से जवाब मांगा था। अपने जवाब में टीचर राममिलन ने बताया था कि वो इसी गांव के रहने वाले हैं इसलिए गांव में कई लोगों से उनकी रंजिश है। जिसके चलते उन्हें इस मामले में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि वीडियो में वह नहीं बल्कि उनका हमशक्ल भाई नंदकिशोर है। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। उक्त टीम ने बारीकी से मामले की जांच की तो यह सिद्ध हो गया कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति शिक्षक राममिलन लोधी ही हैं। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि मामला 8 जून को उस वक्त सामने आया था जब टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में पहले तो मास्साब एक कार्यक्रम में लेडी डांसर के साथ डांस करते दिख रहे थे और फिर मंच पर ही एक लेडी डांसर को अपनी गोद में उठा लेते हैं। शिक्षक की इस हरकत से लेडी डांसर भी नाराज हो गई थी जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद टीचर के आचरण को लेकर भी सवाल उठे थे।

देखें वीडियो-