
The Sophie Musical Group has made fantastic performances,
छतरपुर. शहर के गांव की देवी मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रीश्री सूफी म्युजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार शिव भजनों की प्रस्तुति दी गई। गांव की देवी मंदिर के मंच पर जैसे ही संगीतमय भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ, यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु झूमते नजर आए। सूफी गायक एवं जयश्री सूफी म्युजिकल ग्रुप के डायरेक्टर खनिज देव सिंह चौहान छोटू राजा और उनकी टीम ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भगवान शिव पर केंद्रित हिंदी-इंग्लिश मिक्स भजन -मेरे घर भोला आ गए रे तनक चाय बना दो रे... पर श्रद्धालु खूब झूमे। वहीं कैलाश खैर के प्रसिद्ध भजन बम बम लहरी पर भी लोग झूमते नजर आए। ग्रुप की गायिका प्रतिक्ष ने सत्यम, शिवम, सुंदरम और शंकर चौरा रे जैसे भजन प्रस्तुत किए। भजन संध्या में संगीत पक्ष में मनोज पटैयिा, वीरेंद्र सिंह दाऊ, दीपेश निगम, सौरभ, शिवम सिंह खैरी और पुष्पेंद्र परमार ने पूरा साथ दिया। आयोजन समिति के प्रभात चौधरी, नीरज भार्गव आदि ने आभार जताया।
Published on:
13 Mar 2019 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
