29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर जिले के 7 बांधों समेत संभाग के 12 बांधों का पानी डेड लाइन के नीचे पहुंचा

वर्ष 2020 में छतरपुर के बांधों में डेडलाइन के ऊपर था पानी, पिछले साल 4, इस बार 7 बांध खतरे में5.5 इंच हुई औसत बारिश, लेकिन झमाझम नहीं होने से बांधों की तलहटी तक सूखी

2 min read
Google source verification
दो साल में  ज्यादा बिगड़े हालात

दो साल में ज्यादा बिगड़े हालात

छतरपुर. प्रकृति से किए जा रहे खिलवाड़ की कीमत चुकाना पड़ रही है। मानसून की बेरुखी दो साल से लगातार भारी पडऩे लगी है। जुलाई माह की 10 तारीख तक दो साल से बारिश का औसत आंकड़ा 5.5 इंच होने के वाबजूद जिले के बांधों में पानी डेड लाइन के नीचे रह रहा है। झमाझम बारिश न होने से उमस भरी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वही, बांध सूखे होने से पेयजल व सिंचाई की समस्या भी बनी हुई है। जिले के आठ बड़े बाधों में 7 का पानी तलहटी में भी नहीं बचा है। केवल तारपेड़ में जल स्तर डेड लाइन से 6.73 मीटर ऊपर जलस्तर अभी भी बना हुआ है।

दो साल में ज्यादा बिगड़े हालात
जिले के आठ बड़े बांधों में जलस्तर के हालात दो साल से लगातार बिगड़ रहे हैं। वर्ष 2020 में जुलाई माह की शुरुआत में किसी भी बांध में जलस्तर डेडलाइन के नीचे नहीं था। जबकि वर्ष 2021 में 4 बड़े बांधों का जलस्तर न्यूनतम जलस्तर से नीचे था। वहीं, इस साल जिले के आठ बांधों में से 7 में जलस्तर डेडलाइन के नीचे बना हुआ है। भू-अभिलेख शाखा के जिले के आठ वर्षामापी केन्द्रों के बारिश के आंकडों के मुताबिक जिले में इस साल अबतक 5.5 इंच औसत बारिश दर्ज हुई है, वहीं पिछले साल इसी समय 5.2 इंच बारिश दर्ज हुई थी। जबकि इसके पहले 10 इंच तक बारिश हुई।


सागर, टीकमगढ़ व दमोह की स्थिति भी खराब
सागर संभाग के 37 बड़े बाधों में से 12 बांधों का जलस्तर डेड लाइन के नीचे चला गया है। छतरपुर के 7 बाधों के अलावा दमोह का भजिया और माला तालाब, सागर का बीला तालाब, टीकमगगढ़ का ग्वालसागर तालाब, सागर का मनसूरवारी तालाब और तिनसिमरपानी तालाब में जलस्तर डेड प्वाइंट से नीचे पहुंच गया है।

औसत बारिश भी घटी
हर वर्ष औसत बारिश घट रही है। जिले की औसत बारिश 42.3 इंच है, लेकिन पिछले साल 35 और वर्ष 2020 में 39 इंच बारिश दर्ज हुई थी। लगातार बारिश कम होने से प्रदेश के 9 जिलों समेत छतरपुर जिला पिछले साल रेड जोन में आ गया था। मानसून की बेरुखी के चलते जिले के बांध पिछली बार आधे भी नहीं भर पाए थे जिससे सिंचाई और बोरबेल के जरिए पीने के पानी पर आश्रित लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ा। ये समस्या अब भी जारी है।

11 जुलाई की स्थिति में डेडलाइन के नीचे जलस्तर वाले छतरपुर जिले के बांध
वर्ष 2022 वर्ष 2021 वर्ष 2020
बेनीगंज बेनीगंज कोई नहीं
बूढ़ा बूढ़ा
गोरा सिंहपुर
कुटनी उॢमल
रनगुंवा
सिंहपुर
उर्मिल
....................................

फैक्ट फाइल
सागर संभाग के कुल 37 बांधों की स्थिति

जल स्तर की स्थिति बांधों की संख्या
10 प्रतिशत से कम स्टॉक वाले बांध - 22

10 से 25 प्रतिशत तक स्टॉक वाले बांध - 08

25 से 50 प्रतिशत तक स्टॉक वाले बांध- 06

50 से 75 प्रतिशत तक स्टॉक वाले बांध- 01

75 से 100 प्रतिशत तक स्टॉक वाले बांध- 00