
अधूरा पड़ा नौगांव रोड चौड़ीकरण
शहर की बढ़ती यातायात समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने मुख्य सडक़ों के चौड़ीकरण की योजना तो शुरू कर दी, लेकिन बजट की कमी और विभागीय लापरवाही के चलते नौगांव और महोबा रोड का कार्य पिछले छह महीनों से अधर में लटका हुआ है। इन सडक़ों पर एक साइड चौड़ीकरण तो हुआ, लेकिन डामरीकरण अधूरा पड़ा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नौगांव रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर से उद्योग विभाग तक का रास्ता शहर का सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है। यहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन चौड़ीकरण के बाद एक साइड पर डामरीकरण नहीं हो पाया है। पिछले एक साल से यह साइड खुदी पड़ी है, जिससे रात के समय वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कत होती है। धूल, कीचड़ और असंतुलित सडक़ के चलते कई बार हादसे की स्थिति बन जाती है।
इसी तरह महोबा रोड पर सेकंड फेज में बुंदेलखंड गैरेज से रेंज ऑफिस तक दोनों ओर चार-चार मीटर चौड़ीकरण का काम तो पूरा हो चुका है, लेकिन एक साइड का डामरीकरण अब तक अधूरा है। इस परियोजना की लागत करीब 75 लाख रुपए बताई गई है। पहले डामर की कमी के कारण दो महीने तक काम रुका रहा, और अब बजट की कमी के चलते ठेकेदार ने शेष कार्य बंद कर दिया है।
नगर पालिका ने ठेकेदार को जितना काम, उतना भुगतान के सिद्धांत पर भुगतान कर दिया है, लेकिन शेष डामरीकरण के लिए कोष में धन नहीं है। ठेकेदार ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना भुगतान के आगे काम नहीं किया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि जल्द बजट मिलने पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
महोबा रोड का चौड़ीकरण हाइवे ब्रिज तक होना था, लेकिन सेंट्रल स्कूल के आगे की जमीन वन विभाग के आधिपत्य में आती है। इसके लिए वन विभाग से एनओसी लेना जरूरी है, लेकिन अभी तक नगर पालिका ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। चौड़ीकरण के बावजूद आमजन को अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि जितनी सडक़ चौड़ी की गई है, वहां स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने पार्किंग कर ली है। दिनभर वाहन खड़े रहने से चौड़ी सडक़ भी जाम से मुक्त नहीं हो पाती।
महोबा रोड के सेकंड फेज का काम दीपावली के एक माह पहले शुरू हुआ था। शुरुआत में ही ठेकेदार ने सडक़ के दोनों ओर खुदाई कर दी थी, जो काफी समय तक यूं ही पड़ी रही। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद जब नगर पालिका ने ठेकेदार को तलब किया, तो उसने डामर की शॉर्टेज का हवाला दिया। अब जब डामर उपलब्ध है, तब बजट की कमी ने काम रोक दिया है।
नगर पालिका परिषद की हाल ही में हुई बैठक में सडक़ों के विकास के लिए बजट का आवंटन किया गया है। सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि शहर में सडक़ों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। नौगांव और महोबा रोड के अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने काम तो शुरू किया, लेकिन उसे समय पर पूरा न कर पाने के कारण शहर की हालत पहले से भी बदतर हो गई है। अधूरी सडक़ों और गड्डों के कारण हादसे आम हो गए हैं। लोगों ने नगर पालिका से जल्द कार्य पूरा कराने की मांग की है। शहर की दो प्रमुख सडक़ों का अधूरा चौड़ीकरण सरकारी योजनाओं की बदइंतजामी का जीवंत उदाहरण बन गया है। यह कार्य यदि समय रहते पूरा नहीं किया गया, तो शहरवासियों को और भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Published on:
12 Apr 2025 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
