छतरपुरPublished: Dec 04, 2022 01:55:18 pm
Faiz Mubarak
वारदात होने पर पुलिस और बैंक को जानकारी में देरी पड़ रही भारी। ठगी के कई तरीके इस्तेमाल कर रहे गिरोह, जागरुकता नहीं होने से फंस रहे लोग।
छतरपुर. जागरुकता और सावधानी में कमी के कारण लोग ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। ठगी के लिए गिरोह नए-नए पैतरें अपना रहे हैं। जिससे लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। ऑनलाइन ठगी के मामले सबसे ज्यादा आते हैं। ऑनलाइन के मामलों में रुपयों की वापसी की गुंजाइश भी कम होती है। ऐसे में सावधानी ही एक मात्र विकल्प है,वरना ज्यादातर केस में पुलिस और बैंक भी रुपया वापस नहीं करा पाएंगे।