20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतों में घूमता दिखा बाघ, किसानों में दहशत, देखें वीडियो

वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके में हाथी से की टाइगर की सर्चिंग..

less than 1 minute read
Google source verification
chhatarpur.jpg

छतरपुर. छतरपुर जिले के चंद्रनगर इलाके के रनगुवां गांव में बाघ दिखने से हड़कंप मच गया। बाघ खेतों की मेड पर घूम रहा था तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशळ मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग घरों में कैद हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग का अमला बाघ की सर्चिंग में लग गया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने व जरुरी काम न होने पर घर से निकलने की सलाह दी है।

खेतों में घूमता दिखा बाघ
चंद्रनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले रनगुवां के पास दोपहर के वक्त खेतों की मेड में एक बाघ देखा गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। खेतों में घूम रहे बाघ का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बाघ को साफ देखा जा सकता है जो कि खेत की मेड से होकर गुजरता दिख रहा है और फिर जंगल की ओर जाता दिखाई दे रहा है।

देखें वीडियो-

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग सर्चिंग में जुटा
बाघ के खेतों में आने से किसान और ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। मामले की जानकारी लगने पर पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम हाथी के साथ टाइगर की सर्चिंग करने के लिए भी पहुंची लेकिन कुछ पता नहीं चला । चंद्रनगर रेंजर रामजी शरण शर्मा सहित वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों से वन विभाग की टीम लगातार सतर्क रहने की अपील कर रही है। रिहायशी इलाके से बाहर नहीं जाने की हिदायत भी ग्रामीणों को दी गई है।

देखें वीडियो-