
हरपालपुर में दो अलग-अलग लोगों की पानी में डूबने से मौत
छतरपुर/हरपालपुर। हरपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो अलग-अलग लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। नौगांव तहसील में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट विजय बहादुर राजपूत का शव पहाड़ीबंाध उतराता मिला है। वहीं दूसरे मामले में नगर के एक परिवार के साथ काशीपुरा गांव में धार्मिक आयोजिन में शामिल होने के लिए गया युवक पास से गुजरी नदी में डूब गया।
हरपालपुर के गलान निवासी विजय बहादुर राजपूत उर्फ सीटू (४०) नौगांव तहसील में वकालत करता था और कुछ दिनों से तहसील में काम नहीं होने से परेशान था। ६-७ दिन पहले विजय बहादुर राजपूत ने पहाड़ीबांध घाट से कूदने की कोशिश की थी। लेकिन पीछे से पहुंचे परिजन उसे समझाकर वापस ले आए। इसके बाद गुरुवार को फिर से वह अपने काम पर नौगांव तहसील आया और शाम को अपने घर के लिए वापस निकला, लेकिन शाम करीब ७ बजे तक वह घर नहीं पहुंचा। जिसपर परिजनों को शक हुआ और तत्काल थाना में सूचना दी और पहाड़ीबांध पहुंचकर तलाश की गई। लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह करीब ११ बजे यूपी क्षेत्र में शव होने की सूचना मऊरानीपुर पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचना दी गई। यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर संदीप वर्मा ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
वहीं दूसरे मामले में हरपालपुर नगर के रेलवे फाटक के पास रहने वाला 30 वर्षीय युवक जितेन्द्र रैकवार की नदी में डूबने से मौत हो गई। उत्तरप्रदेश के महोबकंठ थाना अंतर्गत काशीपुरा में शिव मंदिर में हरपालपुर के परिवार के साथ जितेन्द्र रैकवार भी गया था। मंदिर में अभिषेक किया जा रहा था उसी दौरान धसान नदी में जितेन्द्र रैकवार का शव उतराता हुआ दिखाई देने पर चारवाहे ने आवाज लगाई। गोताखोरों की मदद से जितेंद को नदी से बाहर निकाल कर हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जितेंन्द्र को मृत घोषित कर दिया। हरपालपुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर ज़ीरो पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक केंद्र भेज दिया है। जितेन्द्र के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। पिता रामकुमार रैकवरा नगरपालिका हरपालपुर में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है।
Published on:
07 May 2022 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
