17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल के बच्चे ने निगली घड़ी की बैटरी, गले में अटकी

खेलते खेलते बच्चे ने निगल ली थी बैटरी..मेडिकल कॉलेज में भर्ती...

less than 1 minute read
Google source verification
chhatarpur.jpg

छतरपुर. छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव में एक मासूम बच्चे ने खेलते वक्त घड़ी की सिक्के के आकार की बैटरी को निगल लिया, जो उसके गले में अटक गई है। बैटरी अटकने से बच्चे की हालत बिगड़ गई है। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसका इलाज नहीं हो पाने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और वहीं पर उसका इलाज चल रहा है।

खेलते-खेलते निगली घड़ी की बैटरी
जानकारी के मुताबिक रमपुरा गांव के रहने वाले गौरीशंकर पटेल के 2 साल के बेटे ऋषभ पटेल ने बैटरी निगल ली है। परिजन ने बताया कि ऋषभ घर पर घड़ी की बैटरी से खेल रहा था और इसी दौरान उसने बैटरी को निगल लिया। बैटरी सिक्के के आकार की थी जो उसके गले में फंस गई है। जैसे ही उन्हें ऋषभ के बैटरी निगलने का पता चला तो वो तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- पेट से निकला मोबाइल, बाल-बाल बची युवती की जान

युवती ने गटक लिया था मोबाइल
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों भिंड के अमायन कस्बे में रहने वाली 18 साल की युवती ने परिजन से हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर की-पैड वाला मोबाइल निगल लिया था। युवती के मोबाइल निगलते ही परिजन सकते में आ गए थे और उसे तुरंत भिंड अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल से तुरंत युवती को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया था। जहां जटिल सर्जरी कर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने उसके पेट से मोबाइल को निकाला था।

देखें वीडियो- कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों से कहा- 'अच्छे कपड़े पहनो शूर्पणखा दिखती हो'