20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 घंटे भांजी का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा मामा, नहीं मिली एंबुलेंस, हारकर यात्री बस से शव लेकर पहुंचा गांव

छतरपुर जिला अस्पताल में शव वाहन न मिलने से एक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर लादकर करीब दो घंटे तक इधर से उधर भटकता रहा।

2 min read
Google source verification
News

2 घंटे भांजी का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा मामा, नहीं मिली एंबुलेंस, हारकर यात्री बस से शव लेकर पहुंचा गांव

छतरपुर. मध्य प्रदेश से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। सूबे के छतरपुर जिला अस्पताल में शव वाहन न मिलने से एक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर लादकर करीब दो घंटे तक इधर से उधर भटकने के बाद अंत में उसे मजबूरन यात्री बस में बैठकर अपनी भांजी का शव अपने गांव ले जाना पड़ा। ये सब उस राज्य में हुआ जहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को राज्य की बेटियों का मामा कहते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।

आपको बता दें कि, जिले के बिजाबर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बाजना के पाटन गांव में रहने वाले रामेश्वर की चार साल की बेटी खेलते-खेलते नदी की मिट्टी में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बाद उसे बिजाबर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव से छतरपुर मुख्यालय की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते घायल प्रीति को लगभग 2 घंटे लग गए। जिला अस्पताल पहुंचते ही त्तकाल उसे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। हालांकि, इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- बिजली बिल आ रहा है ज्यादा तो आपके काम की है ये खबर, कोर्ट ने उपभोक्ता को दिलाया 48 हजार हर्जाना


यात्री बस में बैठाकर भांजी का शव लाया मामा

प्रीति की मौत के बाद उसके पिता रामेश्वर और उसके मामा किशोरी अहिरवार उसे अपने गांव ले जाना चाहते थे। एंबुलेंस के लिए मृतक प्रीति के शव को कंधे पर लेकर उसका मामा लगभग दो घंटे तक इधर से उधर लेकर भटकता रहा, लेकिन मासूम को उसके गांव छुड़वाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिसके बाद वह अपनी भांजी का शव बस के माध्यम से अपने गांव ले गया। संबंधित मामले में अभी तक जिला अस्पताल प्रबंधन और जिला अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली का तार, See Video