प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठगी करने वाले युवक का नाम बंटी उर्फ अरबाज खान पुत्र जमील खान निवासी रामबाग राजनगर है, जिसके द्वारा होमगार्ड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम हकीमपुरा निवासी महेश पुत्र धूरामरैकवार उम्र 26 साल और देवीदीन विश्वकर्मा के साथ ठगी की है। फरियादी महेश और देवीदीन के मुताबिक बंटी उनके पास होमगार्ड की वर्दी पहनकर पहुंचा था और उसके पास विभाग का आईडी कार्ड भी था जिस पर उसका फोटो लगा हुआ था। यही आईडी कार्ड दिखाकर बंटी ने विभाग में उसकी नौकरी लगने का दवा किया था और कहा था कि वह महेश तथा देवीदीन की नौकरी भी लगवा सकता है। बंटी की बातों में आकर उक्त दोनों ने पैसे दिए थे लेकिन पैसे लेने के बाद न तो बंटी ने नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापिस किए। महेश और देवीदीन का कहना है कि पैसे वापिस मांगने पर बंटी द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बंटी उर्फ अरबाज ने इसी तरह से क्षेत्र के कई अन्य लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की है। राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अरबाज खान के घर गई थी, लेकिन वह फरार है। उन्होंने ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों से थाने आकार शिकायत करने के की अपील की है।