11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के मंत्री ने अधिकारी से ये क्या कह दिया, वायरल हुआ वीडियो, देखें

Union Minister Virendra Khatik: रेत चोरी की शिकायत मिलने पर भड़के केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक, खनिज अधिकारी को पास बुलाकर कह दी बड़ी बात..।

2 min read
Google source verification

Union Minister Virendra Khatik: अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मोदी सरकार के मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने छतरपुर में अधिकारी से ऐसी बात कह दी जिसे अगर कोई और कह देता तो बवाल मच जाता। वीरेन्द्र खटीक ने खनिज अधिकारी से जब दो टूक भाषा में रेत चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही तो अधिकारी जी सर..हां सर कहते नजर आए। मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने अधिकारी को पास बुलाकर जो कुछ भी कहा उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अधिकारी से क्या कहा..।

देखें वीडियो-

मंत्री वीरेन्द्र खटीक की 'खरी-खरी'

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक छतरपुर में जनसुनवाई में पहुंचे थे जहां कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे इसी दौरान मंत्री के सामने रेत चोरी की एक लिखित शिकायत आई। शिकायत में छतरपुर जिले में लगातार अवैध रूप से रेत चोरी और खनन की बात लिखी थी। जिस पर मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने तुरंत खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को बुलाया और दो टूक शब्दों में साफ साफ कहा- हिंदुस्तान में एकलौता आदमी मैं हूं जिसे रेत या ऐसी चीजों से कोई मतलब नहीं है। इस जिले में अगर मेरा बाप का बाप भी रेत चोरी में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई करो। इससे बड़ी बात कोई कह नहीं सकता। इसके बाद मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने आगे कहा कि अगर आप कार्रवाई नही करते हैं तो इसका मतलब विभाग की संलिप्तता है।


यह भी पढ़ें- राज्यसभा की आस टूटने के बाद पहली बार केपी यादव ने भरी हुंकार, भरे मंच से दिया बड़ा बयान

अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल ?

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक यहीं नहीं रूके उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आगे कहा कि कोई व्यक्ति शिकायत में किसी का नाम कैसे लिखवा रहा है। आप बताएं कोई व्यक्ति चोरी का माल लीगल करके कैसे सप्लाई कर रहा है। आप लोग क्या कर रहे हैं। जिले के लिए रेत की चोरी बहुत शर्मनाक विषय है। ये लोग रेत की चोरी भी कर रहे हैं और बेचने के बाद किसी तीसरे व्यक्ति का नाम भी वहां जोड़ रहे हैं। इसकी जल्द से जल्द जांच करके इस पर उचित कार्रवाई की जाए।


यह भी पढ़ें- छतरपुर पत्थरबाजी के आरोपी मौलाना इरफान की निकली हेकड़ी, वीडियो में देखें पहले और अब के बयान