16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : देखते-देखते नीलगाय के बछड़े को निगल गया अजगर, लोग रह गए हैरान

खेत में अजगर ने किया नीलगाय के बछड़े का शिकार, फसल काट रहे लोगों ने अजगह को नीलगाय के बछड़े को निगलते देखा तो खड़े हो गए सभी के रोंगटे।

less than 1 minute read
Google source verification
chhatarpur.jpg

छतरपुर. शिकार कितना भी बड़ा क्यों न हो एक बार अगर अजगर की पकड़ में आ जाए तो फिर उसका बच पाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हुआ नीलगाय के एक बछड़े के साथ जिसे विशालकाय अजगर ने अपना शिकार बना डाला और फिर उसे पूरा का पूरा निगल गया। लोगों ने जब अजगर को नीलगाय का बछड़ा निगलते देखा तो हैरान रह गए उनके रोंगटे खड़े हो गए। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अजगर कहीं चला गया जिसके कारण अभी भी लोग अजगर की दहशत में हैं।

खेत में दिखा विशालकाय अजगर
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र में आने वाले भेलदा गांव में एक खेत में फसल काटने पहुंचे लोग उस वक्त डर से सहम उठे जब खेत में एक विशाल अजगर उन्हें नजर आया। करीब 20 फीट का विशाल अजगर एक नीलगाय के बछड़े का शिकार कर उसे निगल रहा था। खेत में मौजूद लोगों ने जब नीलगाय के बछड़े को निगलते हुए अजगर को देखा तो उनकी चीख निकल गई और वो खेत से भाग खड़े हुए।

देखें वीडियो-

वन विभाग की टीम कर रही अजगर को तलाश
खेत से भागकर लोगों ने खेत मालिक को अजगर के बारे में बताया जिसके बाद खेत मालिक ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची लेकिन तब तक अजगर खेत से भाग चुका था। वन विभाग की टीम फिलहाल अजगर की तलाश में जुटी हुई है जिससे कि उसे सुरक्षित पकड़कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ा जा सके। वहीं अजगर के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

देखें वीडियो-