
छतरपुर. मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है। इसी बीच एक और ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती दिख रही है। मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर के प्राथमिक स्कूल बाजौरा का है जहां एक मास्साब स्कूल के क्लासरूम में नींद लेते नजर आ रहे हैं। क्लासरूम में सो रहे मास्टर जी का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है जो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है।
फट्टी का बिछौना, स्कूल बैग का तकिया
क्लासरूम में मास्टर जी का नींद लेते जो वीडियो वायरल हुआ है वो छतरपुर जिले के लवकुशनगर के प्राथमिक स्कूल बाजौरा है। करीब एक मिनिट के इस वीडियो में स्कूल में पदस्थ प्राधानाध्यापक राजेश कुमार अरजरिया एक क्लास रूम में पंखे के नीचे नींद लेते दिख रहे हैं। बच्चों के स्कूल बैग को प्राधानाध्यापक ने अपना तकिया बनाया हुआ है और बच्चों को बैठने के लिए बिछाई जाने वाली पट्टी पर वो सो रहे हैं। क्लास रूम में टीचर अरजरिया के अलावा कोई बच्चा नहीं है हालांकि बच्चों के क्लासरूम के बाहर खेलने की आवाजें जरुर आ रही हैं।
देखें वीडियो-
वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
प्राधानाध्यापक राजेश कुमार अरजरिया का क्लासरूम में सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंच चुकी है और अधिकारी प्राधानाध्यापक राजेश कुमार अरजरिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगने की बात कहते हुए मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। कार्रवाई क्या होगी ये तो वक्त के साथ पता चलेगा लेकिन आराम से क्लासरूम में सो रहे टीचर का वीडियो सामने आने से एक बार फिर सरकारी शिक्षा तंत्र की पोल खोल खुल गई है।
देखें वीडियो-
Published on:
14 Jul 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
