
छतरपुर. जिले में पारिवारिक विवाद में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी द्वारा पत्नी को पेंशन न देने पर दवाई में जहर मिला दिया और खिला दिया। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी दवाई में जहर पत्नी ने ही मिलाया है वह उसे मारना चाहती है। दवाई खाने के बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में अस्पकाल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र की शांति नगर कॉलोनी में रहने वाले लक्ष्मीप्रसाद विश्वकर्मा की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पता चला है कि उनके शरीर में जहरीला पदार्थ खाने का पता चला है। पीड़ित ने अपनी ही पत्नी पर आरोप लगाया है कि उनकी दवाई की शीशी में जहर मिला दिया जिससे उसकी मौत हो जाए। हैरत की बात यह है कि पीड़ित के 24 घण्टे से ज्यादा समय से अस्पताल भर्ती होने के बाद भी परिवार से कोई मिलने नहीं आया।
लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा पुलिसकर्मी रह चुके हैं वह प्रधान आरक्षक के पद से सेवानिव्रत हुए हैं। पीड़ित ने अपने बेटे को आवारा बताया है। जो जुआ सहित कई लोगों से कर्ज ले चुका है। अब बेटे के कर्जदार ब्याज के पैसे बसूलने हर महीने आते हैं। पत्नी की इच्छा है कि वह पूरी पेंशन ले जब पति ने मना कर दिया तो बेटा और पत्नी ने जान लेने के लिए जहर मिला दिया। लक्ष्मी प्रसाद के बयान के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, जांच के बाद ही अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेंगी। फिलहाल किसी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया है।
Published on:
30 Nov 2021 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
