18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूंगफली चिक्की में निकले कीड़े, आंगनवाड़ी पर जांच के आदेश, देखें वीडियो

Worms found in peanut chikki: मध्य प्रदेश के छतरपुर में आंगनवाड़ी में जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच करवाने का आश्वासन दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Worms found in peanut chikki distributed in anganwadi in chhatarpur mp

Worms found in peanut chikki: मध्य प्रदेश के छतरपुर में आंगनवाड़ी में जाने वाले बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है।राजनगर क्षेत्र के शिवराजपुर आंगनवाड़ी में बच्चों को वितरित की जा रही मूंगफली चिक्की में कीड़े पाए गए हैं। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा मंडराने लगा है। माता-पिता और ग्रामीणों ने इस गंभीर घटना पर कड़ी विरोध जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

चिक्की में कीड़े मिलने के बाद आंगनवाड़ी में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय लोग इस घटना को प्रशासन की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं, और मांग कर रहे हैं कि बच्चों की सेहत से जुड़ी सामग्री की सख्त जांच की जाए ।

आंगवाड़ी को बंद करने की उठी मांग

स्थानीय लोगों ने ये कीड़े तब दिखे जब बच्चे चिक्की खा रहे थे। इसकी सूचना तुरंत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी। यह खबर आग की तरह क्षेत्र में गइल गई। अभिभावक, बच्चों को आंगनवाड़ी से वापस ले गए। उन्होंने आंगवाड़ी पर बच्चों के खाने को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बच्चों के पेरेंट्स और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर आंगनवाड़ी का विरोध किया और उसे बंद करने की मांग की। लोगों का कहना है कि, या तो बच्चों को स्वच्छ और बेहतर खाना दिया जाए या आंगनवाड़ी को बंद कर दिया जाए। मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मामले ने छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने भी जांच करवाने का आश्वासन दिया है।