
Farmers will benefit from increase in support price in bhilwara
छिंदवाड़ा. जय किसान ऋण माफी योजना में फायदे की राह देख रहे जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। जिले के 17 हजार से ज्यादा किसानों को योजना के दूसरे चरण में फायदा दिलाने के लिए 101 करोड़ रुपए की राशि सरकार ने स्वीकृत कर दी है। कृषि विभाग को भी ये राशि मिल चुकी है और अब इस राशि को किसानों के खाते में डाला जा रहा है। दूसरे चरण में चालू खाता वाले किसानों के 50 हजार से एक लाख रुपए तक का ऋण और कालातीत खातों वाले 2 लाख तक के ऐसे ऋणि किसान जो पहले चरण में ऋण माफी का फायदा नहीं ले सके थे उन्हें इस चरण में शामिल किया गया है। दूसरे चरण में फायदा लेने वाले किसानों को इसी महीने समारोह आयोजित कर ऋण माफी के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। गौरतलब है पहले चरण में जिले के 57 हजार किसानों को 155 करोड़ रुपए की ऋण माफी दी जा चुकी है। इसमें कालातीत खातों वाले किसानों को 2 लाख रुपए और नियमित खाताधारक किसानों का 50 हजार रुपए तक का ऋण माफ किया गया था। दूसरे चरण में 18 हजार 108 किसानों को फायदा जिले में दिया जाना है। इसमें से 17 हजार 108 किसानों के नामों की स्वीकृति मिल चुकी है। बाकी के प्रकरण बैंक की जांच के बाद सही पाए जाने पर उन्हें भी इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा। इन किसानों के खातों में राशि जमा करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण की ऋण माफी के बाद छिंदवाड़ा जिले से ऋण मुक्त होने वाले किसानों की संख्या 75 हजार से ज्यादा हो जाएगी। तीन दिन का होगा समारोह दूसरे चरण में ऋण माफी का फायदा लेने वाले किसानों को समारोह आयोजित कर उसमें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
Published on:
06 Mar 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
