1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 हजार किसानों का माफ होगा ऋण

प्रदेश सरकार की कर्जमाफी योजना के अंतर्गत सहकारी बैंकों के 19 हजार 122 किसानों के 72 करोड़ 36लाख 58 हजार रुपए माफ होंगे

2 min read
Google source verification
farmar

farmar

पांढुर्ना. प्रदेश सरकार की कर्जमाफी योजना के अंतर्गत सहकारी बैंकों के 19 हजार 122 किसानों के 72 करोड़ 36लाख 58 हजार रुपए माफ होंगे। उक्ताशय की जानकारी क्षेत्र की चार जिला सहकारी बैंकों ने बनाकर अपने प्रधान कार्यालय को भेजी है। हालांकि इस कर्जमाफी योजना के संबंध में शासन के अभी दिशा-निर्देश मिलना बाकी है।
सहकारी बैंक प्रबंधक ने 31 मार्च की स्थिति में ओवरड्यू और रेगुलर किसानों की सूची व जानकारी एकत्रित की है। सहकारी बैंको के प्रबंधकों ने बताया कि सहकारी सोसायटियों के माध्यम से खरीफ और रबी फसल का ऋण खाद के साथ बांटा जाता है। रेगुलर किसान अपना ऋण समय पर अदा कर देते हैं। पिछले साल रबी और खरीफ फसल का ऋण किसानों पर बकाया था। इस साल का ऋण अप्रैल माह में बांटा गया है, हालांकि सहकारी बैंको ने 30 जून और 30 सितंबर की स्थिति में कालातीत और वर्तमान किसानों की जानकारी भी तैयार करके रखी है।
राजस्व विभाग को आदेश नहीं- इधर राजस्व विभाग के पास फिलहाल शासन के कर्ज माफी को लेकर कोई आदेश या फार्मूला प्राप्त नहीं हुआ है जिससे वे इस बात को लेकर कार्रवाई करें। अभी शासन द्वारा कमेटी के गठन और किसानों के लिए पोर्टल तैयार किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। कर्ज माफी के लिए किसानों को आने वाले दिनों में इसी पोर्टल पर आवेदन देना होगा। इसके बाद प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान किसानों को अपने आधार नंबर बैंक खातों से लिंक होना जरूरी है और साथ ही पटवारी रिकार्ड में सही रकबा भी दर्ज होना जरूरी है। जिससे किसानों को समय पर राहत मिल सकेगी।
किसानों के चेहरों पर चमक
इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 2 लाख रुपए तक कर्ज काफी की घोषणा के बाद से किसानों के चेहरों पर खुशी है। किसान मानते हैं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वादा निभाया है। परंतु 31 मार्च से लेकर 30 सितंबर तक के किसानों और राष्ट्रीयकृत बैंको के किसानों का कर्ज माफी करने के आदेश की भी किसान मांग कर रहे हैं।

जिला सहकारी बैंकों के किसानों की जानकारी
बैंक कुल किसान ओवरड्यू -रेगुलर राशि
तीगांव 2299 10 करोड़ 03 लाख
सिवन 4334 13करोड़ 85 लाख21000
सिराठा 6115 26करोड़ 33लाख 000
पांढुर्ना 6394 23करोड़ 19लाख 37000
कुल 19,122 72 करोड़ 36लाख 58 हजार
(31 मार्च की स्थिति)