छिंदवाड़ा.अठारह वर्ष की उम्र मेें कदम रखते ही 33 हजार युवा मतदाता बन गए। वे पहली बार नवम्बर में होनेवाले विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे और माननीयों के चुनने के फैसले में सहभागी बनेंगे। इस संख्या की बदौलत जिले की सात विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या 15.78 लाख हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी। उनके मुताबिक नवम्बर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के पहले जिले की मतदाता संख्या 15.45 लाख थी। अभियान के दौरान यह 33 हजार 629 बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि जिले का जेंडर रेशो भी सुधर गया है। विशेषकर सौंसर विधानसभा में जेंडर रेशो कम होने के सवाल पर कहा कि पहले यह बहुत कम था, महिलाओं के नाम जुड़वाकर उसे सुधरवाया गया है।