28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तापमान गिरने से तेजी से डाउन हुआ बिजली कम्पनी का मीटर, पढ़ें पूरी खबर

एक माह में 6 लाख यूनिट बिजली खपत घटी

less than 1 minute read
Google source verification
Consumers worried

औसत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान, अफसर बोले- जमा कर दें आगामी बिल में होगा सुधार

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने कहा-अच्छी बारिश का दिखा असर
छिंदवाड़ा. अगस्त माह की बारिश से तापमान में लगातार कमी आई है। इसके चलते एक माह में बिजली की औसत खपत 6 लाख यूनिट घट गई है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी का अनुमान है कि 30 सितम्बर तक बारिश सीजन होने पर बिजली का उपभोग सामान्य रहेगा। अक्टूबर के बाद ठंड शुरू होने पर खपत में लगातार कमी आएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक जून में पूरे जिले की खपत का औसत 40 लाख यूनिट थी। जुलाई में अनियमित बारिश होने पर यह खपत 21 जुलाई की स्थिति में गिरकर 27.65 लाख यूनिट हो गई। अब 21 अगस्त की स्थिति में बिजली खपत को 21.47 लाख यूनिट दर्ज किया गया है। कम्पनी के अनुसार अगस्त में लगातार बारिश से पंखे-कूलर दोनों बंद हो गए और वातावरण में उमस समाप्त होने से लोग सुकून में रह रहे हैं। पिछले साल 2018 में इस अवधि में खपत का औसत 19.39 लाख यूनिट यानी इस साल से कम था।
दो माह आने वाली ठंड से बिजली खपत का औसत और कम हो सकता है। संभागीय अभियंता वायके सिंघई का कहना है कि तापमान में आई कमी से एक माह में जिले में 6 लाख यूनिट बिजली की खपत कम हो गई है। यह अच्छी बारिश का असर है।